सोन प्रभात लाइव
सोनभद्र । बीती रात रॉबर्ट्सगंज नगर के चौकी क्षेत्र के शीतला मंदिर के पास स्थित होलिका को किसी अज्ञात शख्स ने होलिका में आग लगा दी, जिससे होलिका धू धू कर के जलने लगी। जलती होलिका को देखकर मन्दिर चौराहे की पिकेट डयूटी पर तैनात पुलिस ने अपने
उच्चाधिकारियों सहित स्थानीय व्यक्तियों को घटना से अवगत कराया। कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक ने घटना स्थल पर पहुंच कर फायर बिग्रेड के द्वारा जलती होलिका को पानी छिड़काव कर बुझवाया