January 16, 2025 12:18 AM

Menu

सोनभद्र : पत्रकार से मारपीट और धमकी का मामला, चोपन पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

Sonbhadra News/Report: Anil Kumar Agarhari

डाला, सोनभद्र : पत्रकार सुनील कुमार पाठक उर्फ सोनू पाठक ने चोपन पुलिस को दी गई तहरीर में एक गंभीर घटना की जानकारी दी है। उनके अनुसार, 13 दिसंबर को उन्होंने सोशल मीडिया (फेसबुक) पर एक खबर प्रकाशित की थी, जिसमें डाला मलिन बस्ती निवासी एक व्यक्ति की मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा हेरोइन के मामले में गिरफ्तारी का उल्लेख किया गया था। इस खबर को लेकर कुछ लोगों ने नाराजगी जाहिर की और पत्रकार पर हमला किया।

घटना का विवरण:

31 दिसंबर 2024 को शाम लगभग 5:30 बजे, चोपन थाना क्षेत्र के चार व्यक्तियों ने पत्रकार को गुमराह कर उनसे उपरोक्त फेसबुक पोस्ट से संबंधित बातचीत शुरू की। आरोप है कि इन लोगों ने जबरन पत्रकार को काले रंग की चार पहिया वाहन में बैठाया और सिंदूरिया गांव के एक कमरे में ले जाकर बंद कर दिया। वहां पहले से मौजूद दो अन्य व्यक्तियों ने पत्रकार के मोबाइल की जांच करने की कोशिश की। विरोध करने पर आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद उन्हें धमकाते हुए छोड़ दिया गया।

पुलिस की कार्रवाई:

इस मामले में चोपन थाना प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया ने बताया कि सुनील कुमार पाठक की लिखित शिकायत पर मुकदमा अपराध संख्या 4/25 के तहत मामला दर्ज किया गया है। दर्ज धाराओं में 140(3), 115(2), और 351(2) बीएनएस शामिल हैं।

आरोपियों की सूची:

  1. प्रकाश उर्फ पप्पू सिंह, पुत्र लल्लन सिंह, निवासी नई बस्ती डाला।
  2. पारसनाथ यादव, पुत्र तेजू यादव, निवासी लक्ष्मण नगर डाला।
  3. अशोक चौधरी, पुत्र स्वर्गीय ननकू, निवासी शहीद स्थल डाला।
  4. मंगल जायसवाल, पुत्र पूरन जायसवाल, निवासी नई बस्ती डाला।
  5. अभिषेक राय उर्फ गगन, पुत्र अवध नारायण राय, निवासी नई बस्ती डाला।
  6. प्रदीप यादव, पुत्र अज्ञात, निवासी नई बस्ती डाला।

पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की जांच जारी है और दोषियों को जल्द ही न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On