Sonbhadra(अनिल कुमार अग्रहरि)चोपन थाना क्षेत्र के सलखन ग्राम पंचायत स्थित शिवल्ला टोला में सोमवार की शाम करंट की चपेट में आने से वृद्ध की मौत हो गई। वह हीटर पर खाना बनाते समय करंट की चपेट में आ गया। चोपन थाना क्षेत्र के सलखन ग्राम पंचायत के शिवल्ला टोला निवासिनी 60 वर्षीय वृद्ध महिला सुषमा देवी पत्नी श्रीकृष्ण दूबे उर्फ मुन्नू सोमवार की शाम को घर में हीटर पर खाना बना रही थी। हीटर में विद्युत प्रवाहित होने तथा उसके चपेट में आने से झुलस गयी। चीख पुकार सुनकर लोगों ने आनन-फानन में 108 आपातकालीन एंबुलेंस सेवा से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन ले जा रहे थे, रास्ते में ही वृद्ध महिला ने दम तोड़ दी।बताते हैं कि वह महिला घर पर अकेली रहती थी।जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया तथा परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। मेमो भेज कर मामले की सूचना चोपन पुलिस को दे दी गई है। चोपन पुलिस ने आवश्यक कागजी कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय रावर्ट्सगंज भेज दिया तथा मामले की छानबीन कर रही है।
















