मुकेश पाल क्राइम रिपोर्टर
सोनभद्र :चोपन थाना परिक्षेत्र के अन्तर्गत गुरदह ग्राम सभा करगरा वार्डर स्थित शुक्रवार खैरहवा नदी के समीप एक पेड़ के नीचे अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से आस-पास के क्षेत्रों में सनसनी फ़ैल गई।
प्राप्त समाचार के अनुसार अल सुबह ग्रामीणों एवं चरवाहों ने नदी स्थित एक पेड़ के नीचे अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने पर इसकी सुचना ग्रामीणों ने प्रधान समेत चोपन पुलिस को अवगत कराया गया। मौके पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त करने लगी । जिसकी जानकारी ग्रामीणों एवं प्रधान व्दारा मृतक पुरुषोत्तम 65 वर्ष पुत्र दसयी अगरिया निवासी गुरदह धौरहवा टोला बताया गया। परिजनों ने बताया कि पुरुषोत्तम घर बीते सप्ताह शुक्रवार को घर से बाहर गये हुए थे। जिसकी परिजनों ने काफी खोजबीन किया लेकिन पता नहीं चला। जिसकी शव आज सुबह चरवाहों ग्रामीणों व्दारा देखा गया। प्रत्यक्षदर्शियों व्दारा शव चार पांच दिन पूर्व का प्रतीक हो रहा था। चोपन शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया।