घोरावल (सोनभद्र): स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के जुड़िया बाईपास तिराहे से पुलिस ने वांछित चल रहे गौ तस्करी से जुड़े आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा। सरफराज उर्फ मुन्नू पुत्र इकरार निवासी तकिया थाना राबर्ट्सगंज जोकि गोवध निवारण अधिनियम से जुड़ा आरोपी वांछित था। उसके विरुद्ध धारा 109(1) बीएनएस, 3/25 आर्म्स एक्ट तथा 3/5A/5B/8 के तहत मुकदमा दर्ज है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी।
कड़ी पूछताछ मे सामने आया कि उनका एक गिरोह है जो काफी दिनों से गौ तस्करी का काम करते है। इन गौवंशों को मध्य प्रदेश के बॉर्डर (थाना घोरावल क्षेत्र) के पास से लादे थे तथा नौगढ़ होते हुए बिहार ले जाते थे। इसके पूर्व में भी कई बार इसी योजना के तहत ले जा चुके है। वध के लिए बिहार से पश्चिम बंगाल भेजा जाता है। बुधवार को गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद यादव, निरीक्षक अपराध शमशेर यादव, उप निरीक्षक अजय यादव, हेड कांस्टेबल संजय सिंह,कांस्टेबल योगेश पटेल, चालक हेड कांस्टेबल आशुतोष राय रहे।
















