मुकेश पाल क्राइम रिपोर्टर सोन प्रभात लाइव
सोनभद्र के रायपुर थाना क्षेत्र के चौखड़ा गांव के माची वन रेंज से सटे जंगल में पेड़ के सहारे गमछा से लटका हुआ एक युवक की शव मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे रायपुर थाना प्रभारी ने ग्रामीणों के मदद से शव को नीचे उतरवाया। मृतक की पहचान चौखड़ा गांव निवासी सतीश हलवाई (21) पुत्र संतोष हलवाई के रूप में हुई। परिजनों के आने के बाद पंचनामा करते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया
परिजनों ने बताया कि चौखड़ा गांव निवासी सतीश हैदराबाद में कई वर्षों से किसी फैक्ट्री में काम कर रहा था अभी 3 दिन पहले घर आया था शव को रायपुर थाना प्रभारी शिव प्रताप वर्मा ने बताया कि 13 मार्च की शाम को मैं कर्मनाशा नदी के किनारे इस लड़के को नदी में कूदने से बचाया था। पकड़ कर इसको घर ले गया घर नदी के पास ही है। इसकी माता को सौपा और कहा कि अवसाद में है। इसे मुझे थाने ले जाने दो लेकिन इसकी मां ने नहीं ले जाने दिया। मैंने समझाया इसका ध्यान रखो फिर यह एक दिन बाद घर से बैग लेकर भाग गया। आज सुबह इसको जामुन के पेड़ में लटके हुए देखा गया