December 28, 2024 12:19 AM

Menu

Sonbhadra crime:बिना परमिट के जा रहा ट्रक बरामद कर 02 नफर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार


संवाददाता–संजय सिंह

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) तथा क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के आदेश के क्रम में में उ0नि0 मनीष द्विवेदी मय हमराह के देखभाल क्षेत्र में मामूर होकर मुकदमा उपरोक्त की विवेचना में मशरूफ था कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि इस समय मुकदमा उपरोक्त सम्बन्धित वाहन चालक श्यामबाबू व पासर अश्वनी घसिया बस्ती के पास खड़ा है। तथा बिना परमिट के गाड़ीयों को पास कराने के फिराक में है, मुखबिरी सूचना पर विश्वास कर हस्बुल तलब सेकेण्ड मोबाईल में उ0नि0 श्री संजय सिंह मय हमराह का० शिवबालक

यादव, का0 आनन्द मिश्रा को लेकर घसिया बस्ती से 100 मीटर पहले ही मुखबिर खास चालक श्यामबाबू व पासर अश्विनी की पहचान कराकर हट बढ़ गया तत्पश्चात में उ0नि0 मय हमराहियान के हिकमत अमली से मुखबिर द्वारा बताये गये घसियाबस्ती मोड़ पर खड़े दो लोगों की तरफ आगे बढ़ा कि हम पुलिस जन को अपनी तरफ आता देख दोनों व्यक्ति अलग अलग दिशा में भागना चाहे कि हमराहियान के मदद से मौके पर ही पकड़ लिया गया। पकडे गये व्यक्तियों से नाम पता पुछा गया तो पहले व्यक्ति ने अपना नाम अश्वनी कुमार पुत्र मनोज कुमार सिंह नि० सन्त कीनाराम विद्यालय के पास लोढ़ी थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 21 वर्ष व दुसरे व्यक्ति ने अपना नाम श्यामबाबू पुत्र गुलाब गुप्ता निवासी तेन्दूआ घुवास थाना घोरावल जनपद सोनभद्र उम्र करीब 27 वर्ष बताया भागने का कारण पूछा गया तो श्यामबाबू उपरोक्त बताया कि साहब आज सुबह में वाहन सं) यूपी 64 सीटी 0844 से अवैध बिना परमिट के ओवरलोड 30 घनमीटर गिट्टी परिवहन कर जा रहा था कि मुझे खनन व पुलिस के अधिकारियों ने पकड़ लिया था किन्तु में किसी तरह मौके से भाग गया था यह बात मैने अपने सहयोगी अश्वनी जो मेरे साथ है को बताया इस पर हम दोनो वाहन स्वामी के कहने पर छिपने हेतु व गिरफ्तारी से बचने के लिए मिर्जापुर भागने के लिए साधन का इन्तजार कर रहे थे कि आप लोगों द्वारा हमे पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 195/24 धारा 186,279,379,411 भादवि व 3/58/72 उ0प्र0 उप खनिज नियमावली 2021, 4/21 खान व खनिज अधिनीयम 1957 व 3 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनीयम 1984 से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त है पूर्ण विश्वास होने पर पकड़े गये व्यक्तियों अश्वनी कुमार व श्यामबाबू को कारण गिरफ्तारी बताते हुए समय करीब 13.15 बजे बजाफ्ता बकायदा नियमानुसार हिरासत पुलिस में लिया गया। गिरफ्तारी के समय मानवाधिकार आयोग व उच्चतम न्यायालय के आदेशों निर्देशों का अक्षरशः पालन किया। गिरफ्तारी की सुचना अभियुक्तों के परिजनों को दिया गया अभियुक्तों को गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में  उ0नि0 श्री मनीष द्विवेदी प्रभारी चौकी चुर्क थाना राबर्ट्सगंज उ0नि0 संजय कुमार सिंह थाना रॉबर्ट्सगंज  हे0का0 अमरजीत यादव चौकी चुर्क थाना रॉबर्ट्सगंज,का0 शिवबालक यादव थाना रॉबर्ट्सगंज का0 आनन्द मिश्रा थाना रॉबर्ट्सगंज  शामिल रहे

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On