November 13, 2024 12:01 PM

Menu

Sonbhadra crime:ब्रांडेड कंपनी का लेबल लगाकर मोबिल बेंचने वाले चर्चित साइकिल दुकानदार सहित दो  आरोपी गिरफ्तार

आशीष कुमार गुप्ता/मुकेश पाल क्राइम रिपोर्टर*

सोनभद्र: सदर कोतवाली पुलिस ने नगर के धर्मशाला रोड पर स्थित एक दुकान पर छापा मारकर ब्रांडेड कंपनी का लेबल लगा कर मोबिल बेंचने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से नकली मोबिल व ट्यूब पर ब्रान्डेड कम्पनी का रैपर व ट्रैडमार्क व एक वाहन भी बरामद किया है। इसकी अनुमानित कीमत 23 लाख रुपये आंकी गई है।

पुलिस ने दोनों आरोपितों का चालान कर दिया। इनमें एक व्यक्ति दुकान मारकुंडी के पास स्थित है। सीओ सिटी राहुल पाण्डेय ने सोमवार को कोतवाली परिसर में मामले का खुलासा किया।
सीओ ने बताया कि एसपी के निर्देश पर पुलिस ने विभिन्न प्रकार के नकली उत्पादों का प्रयोग कर ग्राहकों से धोखा देकर मुनाफा कमाने वालों के खिलाफ अभियान शुरु किया है।

इस अभियान के तहत राबर्टसगंज कोतवाली पुलिस ने 14 अप्रैल की रात नगर के धर्मशाला रोड स्थित यूको बैंक के सामने वाली गली से नकली मोबिल व ट्यूब पर नकली ब्रान्डेड कम्पनी का रैपर व ट्रेडमार्क लगाकर ग्राहकों को धोखा देकर कालाबजारी के आरोप में उपेन्द्र उर्फ मंगल केशरी पुत्र नन्दलाल केशरी निवासी धर्मशाला रोड व सैफ पुत्र रियाजूल हसनैन निवासी ब्रह्मनगर (दीपनगर) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों के कब्जे से बड़ी मात्रा में नकली मोबिल,सुलेशन, ट्यूब व एक टाटा मैजिक वाहन बरामद किया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ राबर्टसगंज कोतवाली में धारा 419, 420, 467, 468, 471 व 63 कॉपीराइट अधिनियम के साथ ही 103,104 ट्रेडमार्क एक्ट के तहत मामला दर्ज कर चालान कर दिया। इनमें एक आरोपित महावीर इण्टर प्राइजेज लहुराबीर के स्वामी नाम, पता अज्ञात के खिलाफ, नाम व पता अज्ञात के खिलाफ मामला पंजीकृत किया गया है। सीओ सिटी राहुल पाण्डेय ने बताया कि छापेमारी में 2065 डिब्बा नकली मोबिल और एक हजार टायर व ट्यूब बरामद हुआ है। दोनों आरोपित ब्राण्डेड कम्पनियों के मोबिल का डिब्बा और ट्रेडमार्क लगा कर बेंचते थे। इनके पास से नकली ट्रेडमार्क भी बरामद हुआ है। प्रभारी निरीक्षक सतेन्द्र कुमार राय,उप निरीक्षक रामसिंहासन शर्मा चौकी प्रभारी कस्बा,रॉबर्टसगंज, कास्टेबल संदीप कुमार, लवकुश खरवार, रमेश गौड़ व विनय कुमार शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On