सोनभद्र:पत्रुगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रामगढ़ बाजार में मंगलवार की रात्रि उस समय हड़कंप मच गया,जब मेन रोड पर शहजादा साहब इंटर कॉलेज के गेट के पास एक अर्धविक्षिप्त युवक का रक्तरंजित शव मिला। युवक की गला रेतकर नृशंस हत्या की गई थी,जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

मृतक की शिनाख्त मंगरु के रूप में हुई है,जो बीते लगभग दस वर्षों से रामगढ़ बाजार और आसपास के क्षेत्रों में भिक्षाटन कर अपना जीवन यापन कर रहा था। स्थानीय लोगों के अनुसार मंगरू मानसिक रूप से अस्वस्थ था और अक्सर सड़क किनारे या दुकानों के सामने रात बिताया करता था।सुबह टहलने निकले लोगों ने जब कॉलेज गेट के पास मंगरु का शव पड़ा देखा तो तत्काल स्थानीय राहगीरों और दुकानदारों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पत्रुगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरु की। घटनास्थल से मृतक के पास मौजूद कुछ सामान भी बरामद हुआ है, जिससे हत्या के पीछे लूट या चोरी की मंशा की आशंका जताई जा रही है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि रामगढ़ और आसपास के इलाकों में इस समय नशे का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है, विशेषकर हीरोइन और अन्य नशीले पदार्थों की खुलेआम बिक्री हो रही है। राहगीरों और स्थानीय नागरिकों का मानना है कि नशे के आदी तत्वों ने ही चोरी की नीयत से मंगरु की निर्गम हत्या की है। घटना के बाद क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। साथ ही नशे के नेटवर्क से जुड़े संदिग्धों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही हत्या का खुलासा कर दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।इस घटना ने एक बार फिर पत्रुगंज थाना क्षेत्र में बढ़ते अपराध और नशे के कारोबार पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। आमजन की मांग है कि प्रशासन नशे के अवैध धंधे पर सख्ती से कार्रवाई करे, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
















