- बाइक सवार बदमाशों ने किया पंचमुखी पुजारी पर जानलेवा हमला
Sonbhadra News/ Report: Sanjay Singh / Sonprabhat
सोनभद्र। जनपद के चुर्क चौकी क्षेत्र अंतर्गत सहिजन खुर्द स्थिति पंचमुखी महादेव मंदिर के प्रधान पुजारी लक्ष्मण दुबे के उपर आज सुबह जब वह अपने घर से पंचमुखी मंदिर पर पूजा करने के लिए जा रहे थे रास्ते में पहले से घात लगाए बाइक सवार दो बदमाशों ने उनके ऊपर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया।
प्रधान पुजारी लक्ष्मण दुबे अपनी जान बचाने के लिए उन बाइक सवार बदमाशों से लड़ गए, बाइक सवार बदमाशों ने उनके गर्दन पर वार कर दिया तो वह जमीन पर गिर पड़े तथा चिल्लाने लगे तभी कुछ गांव वाले उनका हल्ला सुनकर दौड़ पड़े तथा भाग रहे बदमाशों की को पकड़ कर पिटाई कर दिया। पुलिस को सूचना देकर गांव वालों ने बदमाशों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। सूचना पर चौकी प्रभारी चुर्क सुनील कुमार अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंच गए तथा अपने उच्च अधिकारियों को सूचना दिया, तब तक पुजारी के परिजन भी वहां पहुंच गए तथा परिजन तत्काल पुजारी को जिला अस्पताल लोढ़ी ले गए जहां उनका इलाज चल रहा है।
हमलावरों का इलाज भी जारी
पुलिस पब्लिक के पिटाई से घायल बदमाशों को भी अपनी कस्टडी में लेकर इलाज हेतु जिला अस्पताल लोढ़ी ले गई जहां उनका भी इलाज चल रहा है।
दोनों हमलावर श्यामसुंदर पाण्डेय उम्र लगभग 40 वर्ष तथा अभिषेक पाण्डेय उम्र लगभग 25 वर्ष निवासी कम्हारी बताए जा रहे हैं, अभी तक प्रधान पुजारी को मारने का क्या मकसद था पता नहीं चल पाया है।
info@sonprabhat.live