Sonbhadra Crime: नाबालिक लड़की से अवैध संबंध का विरोध करने पर लड़की को रेलवे लाइन की पटरी पर फेंका, रेफर
15 वर्षीय नाबालिक लड़की निवासी ग्राम मिर्चाधुरी थाना अनपरा
घटना 24 जनवरी की बताई जा रही है
दो अज्ञात युवकों ने घटना को दिया अंजाम
दो युवक मिल कर लड़की के साथ संबंध बनाए विरोध करने पर लड़की को मार कर अचेतावस्था में रेलवे लाइन के पटरी पर फेंका

राहगीरों के द्वारा लड़की के घर वालों को सूचना के साथ डायल 112 को सूचना दिया
सुचना पर पुलिस ने अनपरा के निजी अस्पताल में दवा इलाज के लिए भेजा
लड़की का स्वास्थ्य गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल लोढी किया गया रेफर
स्थानीय थाने वाले कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं
अनपरा थाना का मामला
















