सोनभद्र/मुकेश पाल क्राइम रिपोर्टर/सोन प्रभात लाइव
सोनभद्र के राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरब मोहाल स्थित होटल ग्रैंड के पीछे खाली पड़े प्लाट में शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव महिला का जिसकी शिनाख्त उसके पास मिले आधार कार्ड से विंढमगंज के फुलवार गांव निवासी ममता श्रीवास्तव के रूप में हुई। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेजवा दिया है और परिजनों को सूचना दे दी है। शव का गला दुपट्टे से कसा हुआ था। इससे हत्या की आशंका जताई जा रही है
सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरब मोहाल में होटल ग्रैंड के पीछे खाली पड़े फ्लाट मे सुबह जब स्थानीय लोगों ने एक महिला का शव पड़ा हुआ देखा तो तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर मौके पर एडिशनल एसपी, सीओ सीटी सहित राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई और महिला की शिनाख्त में जुट गई। महिला के पास मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान विंढमगंज के फुलवार गांव निवासी ममता श्रीवास्तव के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए उसे जिला अस्पताल मोर्चरी भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
सूचना मिलने पर पहुंचे एडिशनल एसपी कालू सिंह ने बताया कि महिला का शव मिला है। उसके पास जो डॉक्यूमेंट मिले हैं उसके आधार पर शव की पहचान ममता श्रीवास्तव पत्नी राजीव श्रीवास्तव निवासी फुलवार थाना विंढमगंज के रूप में हुई है। मामले को लेकर परिवार के लोगों को सूचित कर दिया गया है। जब तक परिवार का कोई सदस्य आकर शव की शिनाख्त नहीं करता तब तक नहीं कह सकते कि यह ममता का ही शव है। सम्भवतः शव ममता श्रीवास्तव का ही है। दुपट्टे से गर्दन को दबाया गया है जिससे पता चलता है गला घोंटकर हत्या की गई है।
info@sonprabhat.live