मुकेश पाल क्राइम रिपोर्टर
म्योरपुर-सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के चांगा गांव में शुक्रवार को मामूली विवाद में एक अधेड़ की लाठी से पीट कर हत्या कर दी गई। मृतक के पुत्र की तहरीर पर म्योरपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह करीब छह बजे मामूली विवाद में चांगा गांव निवासी मानसाय (50) पुत्र रामसुंदर ने दलीप (55) पुत्र स्व० मनमोहन निवासी चांगा को लाठी से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद परिजन घायल को अस्पताल ले जाने की तैयारी कर ही रहे थे कि घायल अधेड़ की मौत ही गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी हेमंत कुमार सिंह तथा लिलासी चौकी इंचार्ज विनोद कुमार यादव ने आवश्यक पूछताछ के बाद शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु दुद्धी भेज दिया। मृतक के पुत्र राम प्रकाश की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 304 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। बताया गया कि आरोपी मूक बधिर है तथा मृतक की भी दिमागी हालत ठीक नहीं थी। इससे पूर्व भी दोनों में कई बार विवाद हो चुका है।