Sonbhadra – बहु और बेटे ने कुल्हाड़ी से किया पिता पर जानलेवा वार, मौत — तीन दिन पहले हुआ था जमीनी विवाद का समझौता

सोनभद्र / संवाददाता —Vedvyas Singh Maurya/ Sanjay Singh – Sonprabhat News / Sonbhadra


सोनभद्र जिले के पन्नूगंज थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मामूली जमीनी विवाद ने ऐसा भयावह रूप ले लिया कि बेटे और बहु ने मिलकर अपने ही पिता की जान ले ली। घटना बकवार गांव की है, जहां मंगलवार देर रात विवाद इतना बढ़ गया कि छोटे बेटे और उसकी पत्नी ने 70 वर्षीय पिता लालधारी  पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।

जानकारी के अनुसार, लालधारी अपने घर पर थे, तभी किसी बात को लेकर उनके छोटे बेटे और बहु के साथ कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ा तो बहु और बेटे ने मिलकर बुजुर्ग पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर दिए। कुल्हाड़ी का एक गहरा वार उनके सिर पर लग गया जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें सोनभद्र मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

sonbhadra

बताया जा रहा है कि मृतक लालधारी के परिवार में जमीन के बंटवारे को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। तीन दिन पहले ही पुलिस की मध्यस्थता में दोनों पक्षों के बीच समझौता कराया गया था, लेकिन मंगलवार को पुनः विवाद इतना बढ़ा कि यह खूनी संघर्ष में बदल गया।

घटना की सूचना मिलते ही पन्नूगंज थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, आरोपी बेटा और बहु घटना के बाद घर छोड़कर फरार हो गए हैं। पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू कर दी है और जल्द गिरफ्तारी की बात कही जा रही है।

ग्रामीणों के अनुसार, लालधारी गांव में शांत और सरल स्वभाव के व्यक्ति थे। उन्होंने अपने जीवनभर की कमाई से कुछ बीघा जमीन खरीदी थी, लेकिन बंटवारे को लेकर परिवार में आए तनाव ने उनकी जान ले ली।

Sonbhadra

थाना प्रभारी पन्नूगंज ने बताया कि, “मृतक के बड़े बेटे की तहरीर पर आरोपी बेटे और बहु के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दोनों आरोपी फरार हैं, जिन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।”

गांव में इस घटना के बाद मातम का माहौल है। एक तरफ बेटे के हाथों पिता की मौत ने सभी को झकझोर दिया है, वहीं यह मामला पारिवारिक विवाद के भयावह परिणाम की एक और मिसाल बन गया है।

 मृतक: लालधारी (70 वर्ष)
 स्थान: बकवार गांव, थाना पन्नूगंज, जनपद सोनभद्र
आरोपी: छोटा बेटा और बहु (फरार)
पुलिस कार्रवाई: शव कब्जे में, मुकदमा दर्ज, आरोपियों की तलाश जारी

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On