December 27, 2024 8:08 PM

Menu

सोनभद्र : खनन क्षेत्र में टीपर हादसे में चालक की मौत, परिजनों ने किया चक्काजाम

Sonbhadra News/Report: Anil Kumar Agarhari

डाला, सोनभद्र। स्थित बिल्ली मारकुंडी के बाड़ी साई इंटरप्राइजेज खदान नंबर 1 खनन क्षेत्र में गुरुवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया। खदान में टीपर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे चालक हरिलाल (55) की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने ओबरा के गजराजनगर में चोपन मार्ग पर चक्काजाम कर दिया।

हादसे का विवरण

बिल्ली गांव निवासी हरिलाल गुरुवार को बाड़ी खनन क्षेत्र में टीपर लेकर जा रहे थे। अचानक टीपर अनियंत्रित होकर पलट गया और चालक उसके नीचे दब गया। आसपास के लोगों ने तत्काल हरिलाल को बाहर निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ सिटी डॉ. चारू द्विवेदी, चोपन एसओ विजय चौरसिया और डाला चौकी इंचार्ज शिवकुमार सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।

परिजनों का आक्रोश और चक्काजाम

घटना के बाद गुस्साए परिजन ओबरा के गजराजनगर पहुंचे और सड़क पर चक्काजाम कर दिया। परिजनों ने पुलिस पर शव गायब करने का आरोप लगाया और मुआवजे व कार्रवाई की मांग की। शाम करीब छह बजे शुरू हुए इस जाम से ओबरा-चोपन मार्ग पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया।

पुलिस ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन उच्चाधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। इस दौरान पुलिस और परिजनों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई।

प्रशासन की कार्रवाई और आश्वासन

मौके पर पहुंचे सीओ ओबरा हर्ष पांडेय और नायब तहसीलदार रजनीश यादव ने परिजनों से वार्ता कर उन्हें शासन के नियमों के तहत आर्थिक सहायता और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। करीब डेढ़ घंटे की बातचीत के बाद परिजन माने और चक्काजाम समाप्त हुआ।

जिम्मेदारों पर कार्रवाई का आश्वासन

प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि घटना के लिए जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी।

खनन क्षेत्र में सुरक्षा पर सवाल

इस हादसे ने खनन क्षेत्र में सुरक्षा उपायों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आए दिन हो रहे हादसों के बावजूद ठोस कदम न उठाए जाने से स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On