February 5, 2025 12:14 PM

Menu

सोनभद्र । शिक्षा में गुणवत्ता सुधार हेतु रिहंद जलाशय का शैक्षणिक भ्रमण

Sonbhadra News/Report : संजय सिंह

सोनभद्र। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत ब्लॉक रॉबर्ट्सगंज के छात्रों को शनिवार को रिहंद जलाशय और अन्य शैक्षणिक स्थलों का भ्रमण कराया गया। इस एक्सपोज़र विजिट का उद्देश्य छात्रों को जलविद्युत ऊर्जा और पर्यावरणीय संसाधनों के महत्व से अवगत कराना था।  

खंड शिक्षा अधिकारी ने छात्रों को रिहंद बांध और उसके जलाशय के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रिहंद बांध, जिसे गोविंद बल्लभ पंत सागर के नाम से भी जाना जाता है, भारत का दूसरा सबसे बड़ा बांध है। यह सोनभद्र जिले के पिपरी में स्थित है और जलग्रहण क्षेत्र उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, और छत्तीसगढ़ तक फैला हुआ है। इस बांध से बिहार के निचले इलाकों में सिंचाई के लिए पानी की आपूर्ति भी की जाती है।

शैक्षणिक भ्रमण के दौरान छात्रों ने रिहंद जलाशय, जिसे भारत की सबसे बड़ी कृत्रिम झील माना जाता है, का अवलोकन किया और जलविद्युत ऊर्जा उत्पादन की प्रक्रिया को समझा। भ्रमण का आयोजन शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार किया गया, ताकि छात्रों को व्यावहारिक ज्ञान प्रदान किया जा सके और उनके सर्वांगीण विकास को प्रोत्साहन मिले।

भ्रमण के दौरान, छात्रों और शिक्षकों ने डाला स्थित मां वैष्णो देवी मंदिर का भी दौरा किया। वहां छात्रों ने माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया। एआरपी हृदेश जी ने छात्रों को प्रेरित किया कि वे इस शैक्षणिक यात्रा पर अपने अनुभवों और ज्ञान को लेख के रूप में लिखें।

 

इस भ्रमण में 100 छात्रों के साथ शिक्षकों का भी उत्साहपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम में वरुण कुमार त्रिपाठी, मधुबाला श्रीवास्तव, मीना भारती, दिव्या राय, अनामिका, आनंद प्रकाश, और उमा सिंह समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल रहे। शिक्षा विभाग का यह प्रयास छात्रों की शैक्षणिक गुणवत्ता सुधारने और उन्हें व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On