January 18, 2025 12:48 PM

Menu

सोनभद्र : वन विभाग ने पकड़ी 58 बोटा अवैध खैर की लकड़ी, पिकअप सीज, आरोपी फरार

Sonbhadra News/Report: Digital Desk बीजपुर, सोनभद्र। वन विभाग की सक्रियता ने मंगलवार की सुबह एक बड़ी सफलता हासिल की जब छत्तीसगढ़ के जंगलों से अवैध रूप से खैर की लकड़ी का परिवहन कर रहे पिकअप वाहन को सीमा क्षेत्र नवाटोला से सीज कर दिया गया। हालांकि, इस कार्रवाई के दौरान पिकअप चालक और लकड़ी तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।

रेंजर राजेश सिंह ने बताया कि आरोपित कमलेश यादव, पुत्र महेंद्र यादव, निवासी बलंगी, जिला बलरामपुर (छत्तीसगढ़), छत्तीसगढ़ के जंगलों से खैर की लकड़ी काटकर उत्तर प्रदेश के जरहा रेंज के नेमना गाँव के नवाटोला रास्ते से इसकी तस्करी कर रहा था। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम ने सक्रियता दिखाते हुए बार्डर क्षेत्र में छापा मारा और पिकअप वाहन को लकड़ी समेत पकड़ लिया।

लकड़ी और वाहन सीज

पकड़े गए पिकअप वाहन को जब रेंज परिसर लाया गया और लकड़ी की गिनती व नापजोख की गई, तो इसमें कुल 58 बोटा खैर की लकड़ी पाई गई। इसकी अनुमानित कीमत लगभग ढाई लाख रुपये आंकी गई है। वाहन और लकड़ी को उत्तर प्रदेश वन उपज परिवहन नियमावली की धारा 41/42 के तहत सीज कर दिया गया।आरोपी की तलाश जारी वन विभाग की टीम अब फरार तस्कर और चालक की तलाश में जुटी हुई है। रेंजर राजेश सिंह ने कहा कि मामले में कठोर कार्रवाई की जाएगी और तस्करी में शामिल अन्य लोगों की भी जांच की जा रही है।इस कार्रवाई में रेंजर राजेश सिंह के साथ वन दरोगा लवलेश सिंह, सतेंद्र सिंह और अन्य वनकर्मी मौजूद थे। वन विभाग की यह कार्रवाई अवैध लकड़ी तस्करी पर लगाम लगाने में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On