डाला(अनिल कुमार अग्रहरि)सोनभद्र– बिल्ली मारकुंडी ग्राम पंचायत में स्थित सेवा समर्पण संस्थान खन्ना कैंप में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें धर्मान्तरितो का आरक्षण सरकार बंद करे,जिसको लेकर दिल्ली में जनजातियो की रैली 24 मई को आयोजित किया गया है।जिसकी जानकारी भाऊराव देवरस वनवासी कल्याण आश्रम में आये अ०भा० जनजाति सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक गणेश राम भगत ने दिया। यहा इन्होने आदिवासी भाईयो की संस्कृति एवं सभ्यता की जानकारी देते हुए रैलीमें चलने का आहवाहन किया।उन्होने बताया कि बिहार के रोहतासगढ में एक मई को माघ पूर्णिमा के दिन आयोजित सम्मेलन में भाग लेगें।उन्होने कहा कि धर्मान्तरित हुए लोगो द्वारा दो तरह का लाभ उठाया जा रहा है जो गलत है।जिसका सरकार को संज्ञान लेकर ऐसे लोगो का आरक्षण बंद किया जाना चाहिए
इस अवसर पर शम्भूसिंह गोड, शिवप्रसाद, रामलखन, रामनरायण, सीताराम,ओमप्रकाश , चंद्रावती गोंड विमला देवी रुकमनीयां यदि लोग उपस्थित रहे।

















