December 23, 2024 12:59 PM

Menu

Sonbhadra news:संस्कारयुक्त शिक्षा अत्यंत जरूरी: महाप्रबंधक

बीजपुर(विनोद गुप्त)डीएवी पब्लिक स्कूल एनटीपीसी रिहंदनगर में नववर्ष विक्रम संवत 2081 के शुभ अवसर पर हवन का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। चिरकाल से यह मान्यता है कि सृष्टि की स्थापना माता आदि शक्ति ने इसी दिन आरंभ किया था। विद्यालय में नये सत्र के आरंभ में प्रथम हवन कार्यक्रम का आयोजन इसी शुभ दिन पर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के नामित अध्यक्ष महाप्रबंधक आर एन सिन्हा एवं श्रीमती डेजी सिन्हा यजमान की भूमिका में उपस्थित रहे।

सर्वप्रथम विद्यालय के प्राचार्य श्री राजकुमार ने स्काउट ताली के बीच पुष्पगुच्छ भेंट कर यजमान का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। एनटीपीसी के सुरक्षा विभाग से पधारे कुलदीप चौधरी, श्रीमती स्नेहलता चौधरी, कुलदीप चौधरी जी की मां कुसुम चौधरी, बिजनेस एक्सलेंस विभाग से संजय कुमार एवं एनटीपीसी के हरि ओम मिश्रा के साथ विद्यालय के पूर्व छात्र एवं धन्वंतरि चिकित्सालय में चिकित्सक के पद पर कार्यरत डॉ कलाम सिंह गोंड भी इस हवन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए । वैदिक मंत्रों से पूरा वातावरण गुंजायमान रहा। हवन के पश्चात विद्यालय परिवार को संबोधित करते हुए महाप्रबंधक आर एन सिन्हा ने कहा कि नैतिक मूल्यों के अभाव में शिक्षा का कोई अर्थ नहीं है। डीएवी पब्लिक स्कूल संस्कार युक्त शिक्षा देने के लिए जानी जाती है।

उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में नैतिक मूल्यों को आत्मसात करें । नैतिक मूल्य जीवन जीने का तरीका सिखाता है। उन्होंने कहा कि डीएवी पब्लिक स्कूल में नैतिक शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाता है जो निश्चित हीं प्रशंसनीय है। श्रीमती डेजी सिन्हा ने कहा कि डीएवी आधुनिक शिक्षा और वैदिक संस्कृति के साथ जो सामंजस्य स्थापित करता है वह अद्भुत है। श्रीमती सिन्हा ने कहा कि वैदिक  संस्कृति और आधुनिक शिक्षा  के बीच जो तारतम्य  यहां देखने को मिलता है वह अन्यत्र दुर्लभ है।  इस अवसर पर विद्यालय की छात्रा प्राची जायसवाल ने अपनी मधुर आवाज में अनेक भजन विशेष कर “रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने, वही ये सृष्टि चला रहे हैं”  गाकर सभी का मन मोह लिया। तबला  कक्षा दसवीं का छात्र आशीष पांडे तथा हरमोनियम पर विद्यालय की संगीत शिक्षिका आकृति पांडे ने संगत दिया। अंत में नामित अध्यक्ष महाप्रबंधक आर एन सिन्हा एवं डेजी सिन्हा ने करतल ध्वनि के बीच प्राची जायसवाल को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। उसके बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में  पूरा विद्यालय परिवार पर पूरे मनोयोग से शामिल रहा। भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On