डाला (अनिल कुमार अग्रहरि) नगर पंचायत के वार्ड संख्या 02 में बीते शुक्रवार को सरस्वती पूजा के उपलक्ष्य में आयोजित भव्य सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्षा फुलवंती कुमारी द्वारा माँ सरस्वती की विधिवत वंदना और आरती के साथ अत्यंत हर्षोल्लास के साथ किया गया।बच्चों ने स्लो साइकिल रेस और नृत्य जैसे विभिन्न कार्यक्रमों में अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन कर सभी का मन मोह लिया, जिसके उपरांत नगर पंचायत अध्यक्षा ने सैकड़ों प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करने हेतु उन्हें मेडल पहनाकर सम्मानित किया और उपहार स्वरूप कॉपी, पेंसिल, रबर सेट व चॉकलेट वितरित किए।

इस दौरान उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए अध्यक्षा फुलवंती कुमारी ने अपने बयान में कहा कि, “विद्या की देवी माँ सरस्वती की कृपा हमारे इन नन्हे-मुन्ने बच्चों पर सदैव बनी रहे; हमारा उद्देश्य केवल शिक्षा ही नहीं बल्कि खेल और कला के माध्यम से बच्चों का सर्वांगीण विकास करना है ताकि ये भविष्य में नगर और देश का नाम रोशन कर सकें।
इस अवसर पर सभासद नितेश कुमार निषाद, अवनीश पांडे, विनय, अनमोल और जयओम इत्यादि लोग उपस्थिति रहे।
















