June 17, 2025 6:41 PM

Menu

Sonbhadra News : नमामि गंगे जलापूर्ति विभाग सरकारी योजना का चोरी का 29 टन पाइप,6 वाहन के साथ 3 शातिर चोर गिरफ्तार।

Sonbhadra News : सोनभद्र में कई जगह रखे हुए पाइप की चोरी को लेकर पुलिस सख्त।

सोनभद्र – सोन प्रभात / वेदव्यास सिंह मौर्य – आशीष गुप्ता 

भारत सरकार द्वारा संचालित हर घर जल योजना “नमामि गंगे” के अन्तर्गत एल एण्ड टी कम्पनी की तरफ से जनपद सोनभद्र में विभिन्न जगह लगाई जा रही पाइपलाइनों के लिए जगह – जगह रखी गयी  पाइपों की चोरी होने की बढ़ती घटनाओं के रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सोनभद्र के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी पिपरी सोनभद्र के निकट पर्यवेक्षण में थाना अनपरा सोनभद्र में गठित टीम द्वारा दिनांक 23.08.2022 को मुखबिर की सूचना पर धनखड़ मोड़ बैरपान थाना क्षेत्र अनपरा से 03 ट्रकों ( टाटा 1412 डी.सी.एम, आइसर व कण्टेनर ) में नमामि गंगे जलापूर्ति की सरकारी योजना का चोरी का 87 अदद पाइप कुल वजन 29 टन व फर्जी कूट रचित ई – वे बिल व ट्रांसपोर्ट की बिल्टी के साथ 03 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । इस दौरान दो व्यक्ति अंधेरे व जंगल का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे जिनकी तलाश की जा रही है । उनके कब्जे से बरामद बोलेरो का नम्बर प्लेट निकाल कर इनके द्वारा पहले रेकी की जाती थी । इसके उपरान्त फर्जी बिल व कागजात तैयार कर ट्रान्सपोर्टरों के माध्यम से ट्रकों की व्यवस्था करके बरामद हाइड्रोलिक ट्रैक्टर से पाइप उठाकर उन्हें लादकर कानपुर ले जाकर 2200 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से बेच देते थे । इस दौरान ट्रक ड्राइवरों को केवल यह बताया जाता था कि माल रिजेक्टेड है । जी.एस.टी. की पर्ची काटने के उपरान्त उसे कैन्सिल करके टैक्स की भी चोरी की जाती थी । इनके द्वारा दिनांक 20.08.2022 को लोटे थाना अनपरा व मकरा थाना पिपरी से दिनांक 21.08.2022 की रात्रि में उक्त पाइपों की चोरी की गयी थी जिसके संबंध में थाना अनपरा पर मु0अ0सं0 -146 /2022 धारा 379. 511 भादवि व थाना पिपरी पर मु0ण0सं0- 109 / 2022 धारा 379 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया है । इन्हीं चोरी के रुपयों से हाल ही में सरगना द्वारा BR 24 PA 5122 नम्बर की बोलेरो गाड़ी खरीदी गई है । फरार हुए आरोपियों का तलाश पुलिस द्वारा जारी है।

ये हुए गिरफ्तार :-

*1.* विकास कुमार पटेल पुत्र जयराम पटेल निवासी कुसही, थाना दिनारा, रोहतास, बिहार, हाल-पता कटेसर रतनपुर पड़ाव, थाना मुगलसराय, जनपद चन्दौली, उम्र 28 वर्ष ।
*2.* संदीप कुमार पटेल पुत्र जयराम पटेल, निवासी कुसही, थाना दिनारा, रोहतास, बिहा,र हालपता- कटेसर रतनपुर पड़ाव थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली उम्र 32 वर्ष ।
*3.* अमित उर्फ अनुपम पाण्डेय पुत्र सिद्धनाथ पाण्डेय, निवासी हुसैनीपुर, महराजगंज, थाना औराई, जनपद भदोही, उम्र 26 वर्ष ।

इन सबकी हुई बरामदगी :-

*01.* 29 टन पाइप (कीमत करीब 12 लाख रुपये)
*02.* 02 ट्रक वाहन संख्या UP 78GN 7776 एवं UP78 AT 7734
*03.* 02 डीसीएम वाहन संख्या HR 38 Z 4745 व PB 04 ad 5824
*04.* 01 ट्रैक्टर (हाइड्रा)
*05.* 01 बोलेरो वाहन संख्या BR 24 PA 5122
*06.* फर्जी कूटरचित बिल्टी व ई-वे-बिल व कोरे ई-वे-बिल- के कागजात ।

आपराधिक इतिहास विवरण यहां –

मुख्य सरगना विकास कुमार के विरुद्ध थाना हलिया, जनपद मीरजापुर पर मु0अ0सं0 149/2021 धारा 379, 411 भादवि का अभियोग पंजीकृत है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में ये रहे शामिल –

*01.* प्रभारी निरीक्षक श्रीकान्त राय, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र ।
*02.* उ0नि0 संतोष कुमार सिंह, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र ।
*03.* उ0नि0 चन्द्रभान सिंह, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र ।
*04.* आरक्षी नितेश सिंह, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र ।
*05.* आरक्षी अभिमन्यु पाण्डेय, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र ।
*06.* आरक्षी निर्भय सिंह, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र ।
*07.* आरक्षी शिवम मिश्रा, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र ।

सोनभद्र की खबरों के लिए सोन प्रभात लाइव के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं। #SonbhadraNews

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On