April 25, 2025 9:08 AM

Menu

Sonbhadra News: भीषण गर्मी और हीट वेव के चलते सोनभद्र में विद्यालयों के समय में बदलाव

Sonbhadra News| Ashish Gupta

सोनभद्र। जनपद में लगातार बढ़ रही भीषण गर्मी और हीट वेव की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने एक अहम निर्णय लिया है। अब जिले के कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालयों का संचालन प्रातः 7:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक किया जाएगा। यह आदेश 21 अप्रैल 2025 से प्रभावी होगा।

छात्रों की सुरक्षा को प्राथमिकता
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री आनन्द पाण्डेय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि शिक्षा निदेशक (बेसिक) उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देश एवं जिलाधिकारी सोनभद्र के आदेशों के अनुपालन में यह कदम उठाया गया है। इसका उद्देश्य अत्यधिक गर्मी में बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी जोखिमों से सुरक्षित रखना है।

हीट वेव से बचाव के लिए विशेष निर्देश
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, भारत सरकार द्वारा विद्यालयों के लिए विशेष एडवाइजरी जारी की गई है, जिसमें निम्नलिखित निर्देश दिए गए हैं:

  • विद्यालयों में छाया और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
  • बच्चों को आउटडोर शारीरिक गतिविधियों से दूर रखा जाए।
  • विद्यालयों में ओ.आर.एस. घोल की उपलब्धता अनिवार्य रूप से की जाए।
  • स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों से समन्वय बनाकर स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया
सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को यह निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में इन दिशा-निर्देशों का पालन सख्ती से सुनिश्चित करें और विद्यालयों में गर्मी से राहत देने वाले उपाय तुरंत लागू करें।

जनहित में सराहनीय कदम
जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग द्वारा उठाया गया यह कदम छात्रों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने वाला है। अभिभावकों से भी अनुरोध किया गया है कि वे बच्चों को हल्के और आरामदायक कपड़े पहनाकर विद्यालय भेजें तथा उनके पानी पीने की आदतों पर ध्यान दें।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On