Sonbhadra News/Report: अनिल कुमार अग्रहरि
डाला, सोनभद्र। स्थानीय डाला नगर समेत आस-पास के युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति और नशे के फल फूल रहे अवैध धंधे पर पूरी तरह से अंकुश लगाने की मांग को लेकर नगरवासियों ने शनिवार को यातायात माह समापन कार्यक्रम में आए जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर। मांग किया कि अवैध नशे के कारोबार पर तत्काल प्रतिबंध लगाया जाए।
डीएम ने इस शिकायत को काफी गंभीरता से लिया है। डाला स्थानीय नगर क्षेत्र में बढ़ते अवैध नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर युवा समाजसेवी गिरीश तिवारी व भाजपा युवा नेता महेश सोनी के नेतृत्व में हस्ताक्षर अभियान चला कर डीएम व एसपी को ज्ञापन दिया।
दोनों अधिकारियों को बताया गया कि क्षेत्र में नशे का धंधा निरतंर बढ़ रहा है जिसके कारण नशे की लत में पड़ने वाले युवाओं का परिवार बर्बाद हो रहा है। उन्होंने कहा कि बढ़ते अवैध नशे के कारण क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे है। क्षेत्र में नशे से संबंधित अवैध सामग्री बेच रहे कारोबारियों पर नकेल कसना जरूरी है। बीते वर्षों में प्रशासन की सख्ती से इस अवैध कारोबार में शामिल कई बड़े चेहरे को पकड़ कर उन पर कार्रवाई की गई थी लेकिन वर्तमान समय में रोकथाम नहीं किया जा रहा है जिससे यह कारोबार तेजी से फल फूल रहा है। मौके पर डीएम व एसपी ने लोगों को आश्वस्थ किया कि शीघ्र ही अभियान चला कर नशे के अवैध कारोबारियों पर शिकंजा कसा जाएगा।
info@sonprabhat.live