• घोरावल कोतवाली क्षेत्र के मझिगवां मिश्र गांव का मामला
• वाराणसी शक्तिनगर मार्ग जामकर आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग
• पुलिस ने सड़क जाम करने पर करेगी मुकदमा दर्ज
Sonbhadra News/Report: वेदव्यास सिंह मौर्य
सोनभद्र। वाराणसी शक्तिनगर मार्ग लोढी स्थित मेडिकल कॉलेज एंड जिला अस्पताल के समीप सोमवार को मृतक महिला के परिजनों द्वारा आधे घंटे से ऊपर सड़क जाम कर आरोपियों की गिरफ्तारी व थाना प्रभारी को पैसे लगते लेकर मामले में आरोपियों को बचाने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन व जाम करने का मामला सामने आया ।बता दें कि घोरावल कोतवाली क्षेत्र के मझिगवां मिश्र गांव में बीते दिनों संदिग्ध हाल में झूलसी महिला की रविवार को वाराणसी में उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना से आक्रोशित मृतका के माइका पक्ष के लोगों ने ससुरालियों सहित पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए सोमवार को जिला अस्पताल के सामने हाइवे पर चक्काजाम कर दिया। इससे हाइवे पर आधे घंटे 45 मिनट यातायात बाधित रहा। सीओ डॉ चारु द्विवेदी समेत अन्य अधिकारियों ने नाराज लोगों को समझा बुझाकर कर उन्हें शांत किया और आवागमन बहाल कराया।
वहीं रॉबर्ट्सगंज के पूरब मोहाल निवासी खुशहाल देव पांडेय की बेटी आकांक्षा की शादी घोरावल क्षेत्र के मझिगवां मिश्र गांव में प्रदीप के साथ करीब छह साल पहले हुई थी। उसके दो मासूम बच्चे हैं। पिछले कुछ महीने से परिवार में जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। इस बीच कुछ दिन पूर्व संदिग्ध हाल में महिला आग की चपेट में आकर झुलस गई। इसके बाद ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने हालत गंभीर बताते हुए वाराणसी बीएचयू अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वाराणसी में उपचार के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई।
मृतका के माइके पक्ष के लोगों ने ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है। परिजनों का मानना है कि दहेज के लिए ससुराल पक्ष के लोगों ने आग लगाकर बेटी को मार डाला। वहीं घोरावल पुलिस पर भी पैसे लेकर आरोपियों को बचाने का आरोप है। उधर सीटी सीओ डॉ चारु द्विवेदी का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर पति प्रदीप, सास हीरावती, ससुर अंबिका प्रसाद, देवर विमलेश और देवरानी प्रीति के विरूद्ध पेट्रोल डालकर आग लगाने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। इस बीच रविवार को वाराणसी स्थित बीएचयू में इलाज के दौरान आकांक्षा की मौत हो गई। जिसके बाद परिवार के लोग शव लेकर लोढ़ी स्थित मोर्चरी हाउस पहुंचे थे।
info@sonprabhat.live