Sonbhadra News/Report: जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरों चीफ सोनभद्र
दुद्धी, सोनभद्र। उम्मीद फाउन्डेशन द्वारा राजकीय आई टी आई कॉलेज दुद्धी में स्वैछिक रक्तदान जागरुकता गोष्ठी का अयोजन दिनांक 29/11/2024 को होगा।
रक्तदान से जीवन को अभय दान रक्त वीरों द्वारा प्रदान कराया जा रहा है जिससे सैकड़ो हजारों लोगों की जीवन अब तक बचाई जा चुकी है। रक्तदान जागरूकता गोष्ठी कार्यक्रम में हिस्सा लें और लोगों के रगों में लहू बनकर रवानी संकट के समय करें।