December 8, 2024 6:18 AM

Menu

Sonbhadra News: रोजगार मेलें में अभ्यर्थियों का हुआ चयन, युवाओं में खुशी की लहर

Sonbhadra News/Report: जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरों चीफ सोनभद्र 

सोनभद्र। जिला सेवायोजन कार्यालय, में देवो महेश कॉलेज ऑफ इन्जिनीयरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी, सुकृत के परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 300 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया।

Image Credit: Pixels

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (सोनभद्र डिपो) में संविदा पर चालक की भर्ती, विजन इण्डिया सर्विसेज प्रा०लि० (हिण्डालको इण्डस्ट्रीज लि०, रेनूकुट, सोनभद्र), लैट्रीक स्टाफींग, नोएडा, कृतिका एडवरटाईजिंग, चुर्क, सोनभद्र, क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लि०, वाराणसी, शिव शक्ति एग्रीटेक लि०, वाराणसी, नुमैक्स स्कील एवं मैनेजमेन्ट, न्यू दिल्ली, वॉकरू इण्टरनेशनल प्रा० लि०, कोयम्बटूर, डीसेट्स, फरीदाबाद, एल०आई०सी०, राबर्ट्सगंज, वेक्सला इण्डिया टेक्नीकल प्रा० लि०, मिर्जापुर सीस, सिंगरौली इत्यादि कम्पनियों ने प्रतिभाग किया। इस मेलें में विभिन्न पदों पर कम्पनियों द्वारा अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
   

Image Credit: Pixels

इस अवसर पर सेवायोजन कार्यालय के प्रभारी अधिकारी सच्चिदानन्द, देवो महेश कॉलेज ऑफ इन्जिनीयरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी के निदेशक एवं प्रबन्धक मनीष कुमार, डीन एकेडमी  अमित कुमार, सेवायोजन विभाग के रोजगार मेला प्रभारी  जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव,  प्रदीप कुमार सिंह,  पवन कुमार सोनकर, यंग प्रोफेशनल  सुरेन्द्र कुमार प्रजापति,  मनोज कुमार एवं अंशोक कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On