February 5, 2025 12:27 PM

Menu

Sonbhadra News: वैदिक मंत्रो उच्चारण के बीच यज्ञ हवन पूजन उपरान्त श्री नीलकंठ महादेव मंदिर पर भव्य भंडारे का आयोजन

पूर्णाहुति उपरान्त  देववृक शमी, बेल व गुड़हल के फूल का पौधा रोपण किया गया

Sonbhadra News/Report: जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोनभद्र

दुद्धी, सोनभद्र। विकासखंड के बैरियाखाड़ी ग्राम पंचायत मल्लदेवा स्थित लौआ नदी के रमणिक तट पर तीन दिवसीय श्री नीलकंठ महादेव मंदिर स्थापना कार्यक्रम के तीसरे दिवस मंगलवार को नव निर्मित मंदिर पर वैदिक मंत्र उच्चारण के बीच यज्ञ हवन पूजन सामग्री के सानिध्य में आस्था का जनसमूह मंदिर का निर्माण को लेकर अहलादित था।

वैदिक मंत्रोच्चारण के नवग्रह की बेदी बनाकर जैसे ही मूर्ति में मंत्र उच्चारण से प्राण का प्रदुर्भाव हुआ मानों मन्दिर में लगीं भगवान शंकर पार्वती, विघ्न हरण भगवान गणेश व संकट मोचन हनुमान जी, भगवान नंदी  की मूर्तियां जीवंत हों गई। अयोध्या से पधारे द्वय विद्वान पुरोहित द्वारा जजमान आलोक कुमार जायसवाल के कर कमलों द्वारा पूजन का कार्य संपादित आस्था पूर्वक कराया गया।

मंदिर के संस्थापक डॉक्टर हर्षवर्धन प्रजापति एवं ग्राम प्रधान सीता जायसवाल के तत्वाधान में आस्था समर्पित भाव से मंदिर स्थापना यज्ञ हवन भंडारे आदि कार्यक्रम का शानदार आयोजन के बीच अखिल विश्व गायत्री परिवार तहसील प्रभारी जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी, जिला ट्रस्टी शिव शंकर कुशवाहा व हुलास प्रसाद यादव, रामदास कुशवाहका अंगवस्त्रम कर आदित्थ्य सत्कार गुरु भाई ग्राम प्रधान प्रतिनिधि निरंजन जायसवाल द्वारा किया गया।

तहसील प्रभारी संग ग्रामीणों द्वारा पूजीत धर्म ध्वज लगाकर परंपरा का निर्वहन किया गया। अयोध्या से पधारे पुरोहित संग स्थानीय ग्राम निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता विभूषण पांडे एडवोकेट द्वारा भगवान शंकर की स्तुति में मंत्र पढ़े गए। इस पवित्र पावन पल के बीच शानदार पर्यावरण संरक्षण का संदेश के बीच प्रसादकुंवर हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉक्टर लवकुश प्रजापति, डॉ संजय गुप्ता, विंध्यवासिनी प्रसाद, डॉ हर्षवर्धन प्रजापति , सुनैना प्रजापति , ग्राम प्रधान सीता जायसवाल, विनीता प्रजापति,प्रभाकर प्रजापति , डॉक्टर ए के गुप्ता द्वारा देव वृक्ष शमी का पौधा,बेल का पौधा, आम का पौधा व गुड़हल का फूल आदि पौधा रोपण का कार्य वरिष्ठ जनों द्वारा किया गया। इस मौके पर भगवान दास, जीवन राम चन्द्रवंशी , मृत्युंजय कुमार ,रविंद्र जायसवाल , हेमंत कुमार, मनोज कुमार , संदीप कुमार गुप्ता संग आस्थावान सैकड़ो ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे,भव्य भंडारे का आयोजन हुआ।

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On