April 19, 2025 1:28 PM

Menu

Sonbhadra News : सीएम पोर्टल बना शिक्षा विभाग की कठपुतली, एबीएसए पर मनमानी और दुरुपयोग का आरोप

Sonbhadra News : सीएम पोर्टल शिक्षा विभाग की कठपुतली बना, एबीएसए पर मनमानी और दुरुपयोग का आरोप; बिना जांच के शिकायतों को स्पेशल क्लोज करने का सिलसिला जारी, फरियादियों को न्याय नहीं, जिलाधिकारी से निष्पक्ष जांच की मांग

Sonbhadra News | Sonprabhat | Vinod Gupta

बीजपुर, सोनभद्र : प्रदेश सरकार द्वारा आमजन की शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए संचालित सीएम पोर्टल अब शिक्षा विभाग सोनभद्र के लिए केवल एक औपचारिकता बनकर रह गया है। फरियादियों की मानें तो इस पोर्टल पर दर्ज कई मामलों में बिना उचित जांच के ही स्पेशल क्लोज का सहारा लेकर शिकायतों को बंद कर दिया जा रहा है।

सुनवाई के बजाय लीपापोती का आरोप

शिक्षा विभाग पर आरोप है कि जब कोई शिकायत दर्ज कराई जाती है, तो उसी अधिकारी को जांच अधिकारी बना दिया जाता है, जिसके खिलाफ शिकायत होती है। ऐसे में वह मनगढ़ंत रिपोर्ट लगाकर शिकायत को सीधे स्पेशल क्लोज कर देता है, जिससे फरियादी न्याय से वंचित रह जाते हैं।

ताजा मामला म्योरपुर शिक्षा क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय बीजपुर से जुड़ा है। इस विद्यालय में हो रही अनियमितताओं और एबीएसए की मनमानी के खिलाफ अभिभावकों ने सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत करने वालों में सुदर्शन प्रसाद, महेंद्र कुमार, राजनाथ, दयाराम, विष्णु दयाल शामिल थे। इनका आरोप है कि किसी अधिकारी ने मौके पर आकर जांच करना तो दूर, उनसे एक बार भी बातचीत नहीं की। बावजूद इसके, बिना किसी ठोस आधार के शिकायतों को स्पेशल क्लोज कर दिया गया।

शिकायत के बाद भी नहीं हुई निष्पक्ष जांच

शिकायतकर्ताओं का कहना है कि यदि निष्पक्ष जांच होती, दोनों पक्षों की सुनवाई की जाती और मौके का निरीक्षण किया जाता, तो समस्या का समाधान हो सकता था। लेकिन शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने उल्टी-सीधी रिपोर्ट लगाकर मामले को और उलझाने का काम किया।

फरियादियों का यह भी कहना है कि स्पेशल क्लोज के कारण अब वे अपनी शिकायत की स्थिति और फीडबैक भी नहीं देख पा रहे हैं। इससे शिकायतकर्ताओं में भारी नाराजगी है और वे अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।

डीएम से निष्पक्ष जांच की मांग

शिकायतकर्ताओं ने जिलाधिकारी सोनभद्र बीएन सिंह से मांग की है कि एबीएसए म्योरपुर के खिलाफ दर्ज शिकायतों की निष्पक्ष जांच कराई जाए और सभी मामलों का सही तरीके से निस्तारण किया जाए। साथ ही, उन्होंने आग्रह किया है कि भविष्य में किसी भी शिकायत के निस्तारण से पहले मौके का निरीक्षण कर दोनों पक्षों की सुनवाई की जाए, ताकि न्याय सुनिश्चित हो सके।

 Read Also – एनटीपीसी रिहंद ने सेंदुर और मुंगहवा के सरकारी स्कूलों में बहुप्रयोजन शेड का किया उद्घाटन
Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On