Sonbhadra News | Sonprabhat | Anil Kumar Agrahari
डाला, सोनभद्र। स्थानीय नगर में स्थित डाला जामा मस्जिद में सोमवार को सुबह आठ बजे अकीदत और श्रद्धा के साथ ईद-उल-फितर की नमाज अदा की गई। इस मौके पर हजारों लोगों ने शिरकत की और मुल्क में अमन-चैन व खुशहाली के लिए दुआ मांगी। ईद का यह त्योहार खुशियों और भाईचारे का प्रतीक माना जाता है। रमजान के पवित्र महीने के बाद इस विशेष दिन का सभी को बेसब्री से इंतजार रहता है, जिसकी खुशी ईद की नमाज अदा करने आए बच्चों, बुजुर्गों और युवाओं के चेहरों पर साफ झलक रही थी।

मस्जिद और ईदगाह की भव्य साज-सज्जा
मस्जिद और ईदगाह को नौजवानों द्वारा बेहतरीन तरीके से सजाया गया था। नन्हे-मुन्ने बच्चे नए पोशाक में शफ में खड़े नजर आए, जिससे माहौल उल्लासमय बना रहा।

खुत्बा और तकरीर में ईद का महत्व
ईदगाह में अकीदत और एहतेराम के साथ नमाज अदा करने के बाद पेश इमाम जुबेर अहमद ने खुत्बा पेश किया और तकरीर के माध्यम से ईद के महत्व को समझाया। उन्होंने इसे रमजान का तोहफा बताया और मुस्लिम समुदाय के लोगों को भाईचारा व सौहार्द बनाए रखने का संदेश दिया।

ईद की बधाइयों का आदान-प्रदान
नमाज अदा करने के बाद सभी ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद-उल-फितर की बधाई दी। इस अवसर पर मस्जिद के सदर जहीरूद्दीन और नायब सदर इश्तियाक अहमद ने कहा कि ईद-उल-फितर खुशियों और भाईचारे का त्योहार है। यह दिन आपसी मनमुटाव भुलाकर नई शुरुआत करने का संदेश देता है।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
इस मौके पर सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए डाला चौकी प्रभारी आशीष कुमार पटेल, शिवशरण बिंद और मुकेश कुमार सुबह से ही मुस्तैद नजर आए। ईदगाह और मस्जिद परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे, जिससे नमाज और अन्य गतिविधियां शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुईं। डाला चौकी प्रभारी आशीष कुमार पटेल ने भी सभी को ईद-उल-फितर की शुभकामनाएं दीं।

उत्सव में शामिल प्रमुख लोग
इस अवसर पर हाफीज नसीम खान, अख्तर खान, आमिल बेग, गुलाम मुस्तफा, शहनवाज शाह, फिरोज खान, मुनव्वर अली, चंदू नयाज, दिलकुम, इमरान, आफताब, मुमताज सिद्दीकी, शमशाद, नौशाद, जावेद, नसरुद्दीन, अशफ़ाक, अहमद, दानिश, अनस अहमद सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

भाईचारे और सौहार्द का संदेश
ईद-उल-फितर के इस शुभ अवसर पर नगर में उल्लास और सौहार्द का वातावरण बना रहा, और सभी ने भाईचारे और मेल-जोल के संदेश के साथ त्योहार को मनाया।

Son Prabhat Live News focuses on UP News and local developments, highlighting the district’s rich culture, dynamic communities, and pressing issues. Our dedicated team of reporters and editors brings exclusive reports, insightful analyses, and unbiased perspectives to empower readers with the knowledge they need.

