Sonbhadra News/Report: जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरों चीफ सोनभद्र
दुद्धी, सोनभद्र। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वाधान में मंगलवार को वीरांगना झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की जन्म जयंती के अवसर पर स्त्री शक्ति दिवस के रूप में एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया। यह कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण और राष्ट्र निर्माण में महिलाओं की भूमिका को रेखांकित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
शोभायात्रा में नगर मंत्री राजन सोनी, जिला संयोजक अमन जायसवाल, इकाई अध्यक्ष अभय यादव,सौरभ सिंह, विभाग सहसंयोजक पंकज म्योरपुर, नगर मंत्री ओम अग्रहरि, सौरभ अग्रहरि, और पूर्व जिला प्रमुख नित्यानंद मिश्रा ने नेतृत्व किया। कन्या राजकीय विद्यालय और सोनांचल इंटरमीडिएट कॉलेज की छात्राओं और शिक्षकों ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की वीरता और त्याग को स्मरण करते हुए महिला सशक्तिकरण पर आधारित कई सांस्कृतिक और देशभक्ति से प्रेरित प्रस्तुतियां दी गईं। छात्रों ने रानी लक्ष्मीबाई के जीवन से प्रेरणा लेते हुए उनके संघर्ष और अदम्य साहस पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर जिला संयोजक अमन जयसवाल ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा, “रानी लक्ष्मीबाई न केवल भारतीय इतिहास की अद्वितीय नायिका हैं, बल्कि वह हर भारतीय महिला के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। उनके आदर्शों को अपनाकर हम समाज में समानता और नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा दे सकते हैं।”
इस शोभायात्रा ने न केवल नगर में उत्साह का संचार किया, बल्कि महिला सशक्तिकरण का संदेश जन-जन तक पहुंचाया। कार्यक्रम के दौरान नगरवासी भी बड़ी संख्या में शामिल हुए और आयोजन की मुक्त कंठ से सराहना की।
info@sonprabhat.live