July 1, 2025 8:17 PM

Menu

Sonbhadra News: अघोषित बिजली कटौती से उमस भरी गर्मी में जनजीवन बेहाल


अधिकारी मस्त, उपभोक्ता त्रस्त – म्योरपुर क्षेत्र में बिजली संकट गहराया

Sonbhadra News |संवाददाता – बाबू लाल शर्मा

म्योरपुर, सोनभद्र म्योरपुर विकास खंड के ग्रामीण अंचलों में लगातार बिजली संकट ने लोगों की परेशानी को चरम पर पहुँचा दिया है। अघोषित विद्युत कटौती और लो वोल्टेज की समस्या से लोग दिन और रात दोनों में बेहाल हैं। उमस भरी गर्मी में न सिर्फ जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, बल्कि पेयजल संकट भी गहराता जा रहा है।


हफ्ते भर से बिजली आपूर्ति अस्त-व्यस्त, उपकरण हो रहे खराब

ग्रामीणों का कहना है कि बीते एक सप्ताह से बिजली की आपूर्ति अत्यंत अनियमित हो गई है। अगर दिन में दस–बीस मिनट के लिए बिजली आती भी है, तो वह इतनी कम वोल्टेज पर होती है कि पंखे और कूलर जैसे उपकरण काम नहीं कर पाते। कभी-कभी अचानक हाई वोल्टेज आने से टीवी, फ्रीज जैसे उपकरण जल जा रहे हैं, जिससे उपभोक्ताओं को आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है।

Image : Social Media (File Photo)

इन गाँवों में सबसे अधिक संकट: खैराही से लेकर काचन तक बिजली संकट

खैराही, किरवानी, गोविंदपुर, रन टोला, गंभीरपुर, रासपहरी, किरबिल, देवरी, बलियरी, लीलासी, जामपानी, आरंगपानी, बारवा टोला, काचन और करहिया जैसे गांव इस समय बिजली विभाग की लापरवाह प्रणाली से बुरी तरह त्रस्त हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह अव्यवस्थित हो चुकी है।


पानी की भी हो गई है भारी किल्लत

बिजली की कमी से पेयजल संकट और भी गंभीर हो गया है। मोटर पंप नहीं चलने से हैंडपंप और पानी टंकियाँ भी काम नहीं कर रही हैं। गर्मी में पानी के लिए भटकते लोग अब हर स्तर पर बिजली विभाग की लापरवाही पर सवाल उठा रहे हैं।


फोन करने पर नहीं मिल रहा जवाब, अधिकारी बने अनसुने

ग्रामीणों ने बताया कि जब उपभोक्ता बिजली विभाग या अवर अभियंता को फोन करते हैं तो कोई जवाब नहीं मिलता। न फोन उठाया जाता है और न ही समस्या का समाधान किया जा रहा है। इससे लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।


जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने लगाई जिलाधिकारी से गुहार

रामदेव, विजय, अमरनाथ, संगम, प्यारे लाल और मोहन जैसे स्थानीय नागरिकों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस गंभीर समस्या की ओर आकृष्ट करते हुए मांग की है कि ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित और स्थिर वोल्टेज के साथ विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाए।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On