August 3, 2025 12:42 AM

Menu

Sonbhadra News : अबाड़ी पिकनिक स्पॉट : नदी में डूबे युवक-युवती की मौत, 20 घंटे बाद मिला युवती का शव।

डाला/सोनभद्र। अनिल कुमार अग्रहरि | सोनप्रभात

सोनभद्र जिले के चोपन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटा के टोला अबाड़ी स्थित प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट — जिसे स्थानीय लोग “मिनी गोवा” के नाम से जानते हैं — शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसे का गवाह बना। यहां पिकनिक मनाने आए युवक और युवती की नदी में डूबने से मौत हो गई। जहां युवक का शव कुछ ही देर में बरामद कर लिया गया, वहीं युवती का शव लगभग 20 घंटे बाद घटनास्थल से करीब चार किलोमीटर दूर बरामद हुआ।

 क्या है पूरा मामला:

शुक्रवार को ओबरा थाना क्षेत्र के सेक्टर-4 निवासी भानु (22 वर्ष) पुत्र विजय कुमार गोंड़, अपने पड़ोस में रहने वाली चार बहनों — सिताबी (27), दीपा (22), रुपाली (20) और स्नेहा (19) — के साथ अबाड़ी पिकनिक स्पॉट पर पिकनिक मनाने आया था। सभी कनहर नदी के किनारे नहा रहे थे कि अचानक सबसे छोटी बहन स्नेहा नदी के तेज बहाव में बहने लगी।

उसे बचाने के लिए साथ आया भानु भी पानी में कूद पड़ा, लेकिन दुर्भाग्यवश वह खुद भी डूब गया। आसपास कोई मौजूद नहीं था, और नेटवर्क की समस्या के कारण समय पर सहायता नहीं मिल सकी। इस हृदयविदारक दृश्य को देखकर बहनें रोती-चिल्लाती रहीं, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

 तलाशी अभियान और शव की बरामदगी:

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और शनिवार सुबह करीब 9 बजे से युवती की तलाश शुरू हुई। कड़ी मशक्कत के बावजूद पांच घंटे तक कोई सफलता नहीं मिली।

इसी बीच ग्राम प्रधान प्रहलाद चेरो ने ग्रामीणों को नदी के आसपास निगरानी में लगाया। अंततः शनिवार दोपहर करीब 12 बजे, कनहर नदी के पडरछ मदरिया घाट के पास बहता हुआ स्नेहा का शव दिखाई दिया, जो घटना स्थल से लगभग 4 किलोमीटर दूर मिला।

 पुलिस की कार्रवाई:

चोपन थानाध्यक्ष विजय कुमार चौरसिया ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस लोढ़ी भेजा गया। भानु का शव भी शुक्रवार रात को ही बरामद कर मर्चरी हाउस भेज दिया गया था।

 दीपा ने बयां किया दर्द:

घटना की चश्मदीद दीपा ने बताया,
“हम चारों बहनें और भानु भाई एक साथ नहा रहे थे, स्नेहा अचानक पानी में बहने लगी, भानु उसे बचाने गया, पर दोनों ही बह गए। हम बहुत चिल्लाए पर आसपास कोई नहीं था। नेटवर्क नहीं था, हम गुरमुरा जाकर किसी तरह सूचना दे पाए। यह हादसा शुक्रवार को करीब साढ़े चार बजे हुआ था।”

अबाड़ी पिकनिक स्पॉट, जिसे स्थानीय युवा “मिनी गोवा” कहते हैं, प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध हो रहा है, लेकिन प्रशासनिक निगरानी और सुरक्षा उपायों की कमी के चलते यह स्थल अब खतरनाक होता जा रहा है। न तो यहां कोई चेतावनी बोर्ड है, न ही लाइफगार्ड या सुरक्षाकर्मी। स्थानीय प्रशासन को इस स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था और सावधानी निर्देश लगाने की आवश्यकता है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।


 सोनप्रभात की अपील:
प्राकृतिक स्थलों पर घूमने जाएं, लेकिन सावधानी बरतना सबसे जरूरी है। प्रशासन से भी अपील है कि ऐसे पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा मानकों को सुनिश्चित करें, ताकि मासूम जानें न जाएं। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करे, और परिवार को इस दुःखद घड़ी से उबरने की शक्ति दे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On