April 4, 2025 11:33 PM

Menu

Sonbhadra News : अलविदा जुमे की नमाज शांतिपूर्वक संपन्न, मुल्क की सलामती के लिए मांगी गई दुआ

Sonbhadra News |Jitendra Chandravanshi

दुद्धी, सोनभद्र: पवित्र रमज़ान माह के आखिरी जुमे को मस्जिदों और मदरसों में विशेष नमाज अदा की गई। इसी क्रम में दुद्धी स्थित मकतब जब्बारिया स्कूल में शुक्रवार को अलविदा जुमे की नमाज शांतिपूर्वक संपन्न हुई। दोपहर 12 बजे से ही कस्बे और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग नमाज अदा करने के लिए पहुंचने लगे।

रमज़ान की अहमियत और इबादत

नमाज से पूर्व हाफिज मसऊद रजा ने उपस्थित नमाजियों को रमज़ान की पाकीज़गी और उसके महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि रमज़ान वह महीना है, जब अल्लाह की रहमतें सबसे अधिक बरसती हैं। इस महीने में हर मुसलमान को रोज़ा रखना, नमाज अदा करना और गलत कार्यों से बचना चाहिए।हाफिज मसऊद रजा ने मुल्क की सलामती, अमन-चैन और शांति के लिए विशेष दुआ कराई। इसके बाद सभी उपस्थित लोगों ने अलविदा जुमे की नमाज अदा की।

Image Source : File Photo (Social Media)

विशिष्ट जनों की उपस्थिति

इस मौके पर सचिव आसीफ खां, आदिल खां, राफे खां, इब्राहिम, मन्नू खां, सलीम खां, गौस मुहम्मद, मुन्ना मिस्त्री, सरफराज शाह, जोनेद खां, रिजवाँ खां, जीशान खां सहित बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग मौजूद रहे।

सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

अलविदा जुमे की नमाज के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन सतर्क रहा। सुरक्षा के मद्देनजर एडिशनल एसपी त्रिभुवननाथ त्रिपाठी, उपजिलाधिकारी दुद्धी अश्विन कुमार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दुद्धी मनोज सिंह के साथ पुलिस बल और पीएसी के जवान तैनात रहे।

शहर में पूरी नमाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई, जिससे प्रशासन और स्थानीय लोगों ने राहत महसूस की।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On