November 22, 2024 5:54 AM

Menu

Sonbhadra News : अवैध अंग्रेजी शराब से भरी ट्रक चढ़ा सोनभद्र पुलिस के हत्थे,लगभग 40 लाख की शराब समेत ट्रक जब्त।

Sonbhadra – Ashish Gupta / सोन प्रभात – सोनभद्र

 

  • क्राइम ब्रांच सोनभद्र व थाना चोपन पुलिस को मिली बड़ी सफलता।
  • अन्तरप्रांतीय शराब तस्कर गिरफ्तार, 01 अदद ट्रक (अनुमानित कीमत 10 लाख रुपये) में कुल 624 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (अनुमानित कीमत 40 लाख रूपये) बरामद।

सोनभद्र जनपद में अवैध शराब तस्करी की सूचना लगातार मिल रही थी । इस सूचना पर अपराधियों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा अपराध शाखा को विशिष्ट निर्देश दिये गये । इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में स्वाट/एसओजी/सर्विलांस टीम तथा थाना चोपन पुलिस की सयुंक्त टीम गठित की गयी। इस टीम द्वारा अथक लगन व परिश्रम से अपना आसूचना संजाल तैयार किया गया। दिनांक 25.10.2022 को समय लगभग 03.00 बजे इस टीम को सूचना मिली कि तस्कर एक ट्रक RJ21GA5167 में अवैध शराब की एक बड़ी खेप बिहार ले जाने वाले है। । इस सूचना पर त्वरीत कार्रवाई करते हुए मारकुण्डी से चोपन जाने वाले मार्ग पर सलखन फासिल्स पार्क गेट के पास से एक अदद ट्रक को मय चालक व भारी मात्रा में अबैध अंग्रेजी शराब (सेल इन पंजाब) के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।

https://youtu.be/51OllfJF66U

इन धाराओं में हुई कार्यवाही

इस गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 268/2022 धारा 63/72 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है तथा बारमदशुदा ट्रक को धारा 207 MV act में सीज किया गया।

गिरफ्तारी व बरामदगी का विवरण यहां –

पुलिस को पूछताछ में मिली जानकारी।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्त से पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा बताया गया कि अवैध अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप को मै पंजाब से बिहार ले जा रहा था। इससे पूर्व में विभिन्न जगहो पर अवैध शराब ले जा चुका हूं ।

ये हुए गिरफ्तार

01.लखविन्दर पुत्र हरवेल सिंह, निवासी फतेहगढ़, पोस्ट पठानकोट नुसेरा, थाना सदर पठानकोट, जनपद पठानकोट, पंजाब ।

बरामदगी का विवरण:

  1. 624 पेटी अंग्रेजी शराब (500 पेटी मेकडावल तथा 124 पेटी इम्पीरीयल ब्लू कुल 5499 लीटर) सेल इन पंजाब कीमती लगभग 40 लाख रुपये ।
  2. एक अदद दस चक्का ट्रक RJ21GA5167 (कीमत लगभग 10 लाख रुपये) ।

गिरफ्तारी /बरामदगी में सम्मिलित पुलिस टीम का विवरण।

  1. प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह, सर्विलांस सेल, जनपद सोनभद्र ।
  2. प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र ।
  3. निरीक्षक देवेन्द्र प्रताप सिंह, प्रभारी एसओजी, जनपद सोनभद्र ।
  4. उप निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, चौकी प्रभारी गुरमा, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र ।
  5. हे0का0 अतुल सिंह, हे0का0 शशि प्रताप सिंह, हे0का0 अमर सिंह, का0 सतीश सिंह, का0 रितेश पटेल, का0 प्रेम प्रकाश सिंह स्वाट/एसओजी टीम, जनपद सोनभद्र ।
  6. का0 सौरभ राय, का0 अमित कुमार सिंह, का0 प्रकाश सिंह, सर्विलान्स सेल, जनपद सोनभद्र ।
  7. हे0का0 सुरेन्द्र यादव, का0 राम बाबू, का0 अजीत कुमार, का0 इन्द्र सोनकर, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र ।

सोनभद्र पुलिस अधीक्षक ने टीम को किया सम्मानित।

इस सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 25,000 रुपये नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On