March 12, 2025 11:10 AM

Menu

Sonbhadra News : असनहर गांव में कुएं में गिरने से हिरन की मौत, वन विभाग ने कराया पोस्टमार्टम

Sonbhadra News : जंगल से भटककर गांव पहुंचे हिरनों के झुंड में से एक कुएं में गिरा, सिर पर गंभीर चोट लगने से मौत, ग्रामीणों ने वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए उठाई आवाज

Sonbhadra News l Sonprabhat Digital Desk / Ashish Gupta

बभनी, सोनभद्र। थाना क्षेत्र के असनहर गांव में एक हिरन की कुएं में गिरकर मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हिरन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। इसके बाद नियमानुसार हिरन को दफना दिया गया।

सुबह कुएं में उतराया मिला हिरन का शव

शनिवार की रात जंगल से भटककर हिरनों का एक झुंड गांव में आ गया। अंधेरे में एक हिरन अनजाने में खुले कुएं में गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सुबह जब ग्रामीण कुएं पर पानी भरने पहुंचे, तो उन्हें उसमें एक मृत हिरन उतराया दिखा। इस घटना की सूचना ग्राम प्रधान सोनामती देवी और वन विभाग को दी गई। सूचना पाकर वन क्षेत्राधिकारी प्रेम प्रकाश चौबे की टीम घटनास्थल पर पहुंची और हिरन के शव को सरकारी वाहन से ले जाया गया।

नाक पर चोट लगने से हुई मौत

वन विभाग के अनुसार, हिरन के नाक पर गंभीर चोट के निशान मिले, जिससे खून भी निकल रहा था। संभावना है कि गिरने के दौरान सिर पर चोट लगने से उसकी मौत हो गई। वन अधिकारियों ने शव को पोस्टमार्टम के बाद नियमानुसार दफना दिया।

ग्रामीणों की चिंता, वन्यजीवों की सुरक्षा की मांग

ग्रामीणों का कहना है कि जंगल से भटककर अक्सर हिरन और अन्य वन्यजीव गांवों में आ जाते हैं, जिससे उनकी सुरक्षा को खतरा रहता है। ग्रामीणों ने वन विभाग से ऐसे खुले कुओं को ढकने और वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।

वन विभाग ने भी लोगों से अपील की कि अगर कोई जंगली जानवर भटककर गांव में आ जाए, तो तुरंत सूचना दें, ताकि उनकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की जा सके।

Read Also – अटेवा ने पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सांसद को सौंपा ज्ञापन

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On