July 1, 2025 7:11 PM

Menu

Sonbhadra News : आंगनबाड़ी भर्ती में पात्रता वरीयता क्रम को लेकर सवाल खत्म नहीं हो रहे, म्योरपुर विकासखंड का एक और मामला।

  • – आजनगीरा निवासी आवेदिका जगपतिया पुत्री स्व. सहदेव ने लगाया धांधली का आरोप, मेरिट ज्यादा होने के बावजूद नहीं मिली प्रथम वरीयता।
  • – जगपतिया का मेरिट 13.21 होने के बावजूद 7.4 मेरिट के अभ्यर्थनी का हुआ चयन आंगनबाड़ी पद हेतु।

Sonbhadra News | Report – Ashish Gupta | Sonprabhat News

सोनभद्र जनपद के म्योरपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम आजनगिरा निवासी जगपतिया ने आंगनबाड़ी भर्ती में धांधली का आरोप लगाते हुए बताया कि सभी दस्तावेज पूर्ण और मेरिट लिस्ट में भी नाम सबसे आगे होने के बावजूद उन्हें प्रथम वरीयता के जगह द्वितीय वरीयता में रखा गया। जगपतिया अनुसूचित जनजाति वर्ग की आवेदिका हैं, जिन्होंने आंगनबाड़ी रिक्त पद हेतु फॉर्म भरा था लेकिन मेरिट 13.21 होने के बावजूद उन्हें प्रथम वरीयता नही दी गई, उनके जगह गांव के ही अंजू देवी (पिछड़ा वर्ग) मेरिट 7.4 को प्रथम वरीयता देना कई सवाल खड़े करता है। यह कोई पहला मामला नहीं है इसके अलावा भी कई मामले आए जिसमे कई गांवों से धांधली की खबरें आई।

इस सिलसिले मेंआवेदिका ने जिला स्तर तक कई चक्कर लगाए लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो पाई और अंततः उनके आय प्रमाण पत्र को केंद्र में रखते हुए उनके अपात्र होने का कारण देते हुए मामले को निस्तारित कर दिया गया।

आय प्रमाण पत्र को बनाया आधार, लेकिन सवाल बरकरार

इस मामले में जब आवेदिका ने जिला स्तर तक अपनी शिकायतें पहुंचाईं, तो उन्हें उनके आय प्रमाण पत्र के आधार पर अपात्र घोषित कर दिया गया। जगपतिया ने बताया कि उनके पास वार्षिक ₹36,000 आय का प्रमाण पत्र है, जो कि आंगनबाड़ी चयन की तय सीमा के अंतर्गत है। ऐसे में उन्हें अपात्र ठहराना कई गंभीर सवाल खड़े करता है। आवेदिका ने बताया कि उनका आय प्रमाण पत्र के अनुसार आय भी कम है 36000 वार्षिक है, इसके बावजूद उनका आंगनबाड़ी पद के लिए चयन न होना बड़े धांधली की ओर इशारा करता है।

केवल एक मामला नहीं, जिले भर में उठ रहे हैं सवाल

हालांकि जिले से कई जगहों से मामले आ रहे हैं जहां लोग इस भर्ती प्रक्रिया पर सवाल खड़े कर रहे हैं, साथ ही इस भर्ती की निष्पक्ष जांच करने की मांग कर रहे हैं। इस संबंध में आवेदिका ने जिलाधिकारी समेत आला अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया है और न्याय की गुहार लगाई है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On