March 11, 2025 10:46 PM

Menu

Sonbhadra News : आयुक्त ने ग्रामीण चौपाल लगाकर सुनी समस्याएं, अफसरों को दिए सख्त निर्देश

Sonbhadra News : सोनभद्र में आयुक्त की चौपाल: ग्रामीण समस्याओं पर कड़ा रुख, फॉसिल्स पार्क को विकसित करने के निर्देश

Sonbhadra News l Sonprabhat l Sanjay Singh

सोनभद्र। आयुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी और जिलाधिकारी बी.एन. सिंह ने मंगलवार को मनबसा गांव के जीवनशाला विद्यालय में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इस दौरान एग्री स्टैक योजना की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए तहसीलदार दुद्धी ज्ञानेंद्र सिंह से स्पष्टीकरण मांगा गया, जबकि ग्राम पंचायत विकास अधिकारी घनश्याम का वेतन रोकने के निर्देश दिए गए।

अधिकारियों की लापरवाही पर जताई नाराजगी

चौपाल के दौरान जब आयुक्त ने गांव से “जीरो पॉवर्टी” योजना के किसी लाभार्थी को बुलाने के लिए कहा, तो ग्राम सचिव असमंजस में पड़ गए। इसके बाद आयुक्त ने पेंशन और मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को बुलाने के निर्देश दिए, लेकिन सचिव इस पर भी जवाब नहीं दे सके। इस स्थिति पर जिलाधिकारी बी.एन. सिंह ने कड़ी नाराजगी जताते हुए डीपीआरओ नमिता शरण को ग्राम सचिव का वेतन रोकने और स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए।

ग्रामीणों ने कोटेदार की शिकायत की

चौपाल में ग्रामीणों ने सचिव और सफाईकर्मी की अनुपस्थिति को लेकर शिकायत की। जांच में सामने आया कि सचिव के पास नौ गांवों का चार्ज है, जिससे अधिकारियों ने हैरानी जताई। डीपीआरओ ने कर्मचारियों की कमी का हवाला दिया। इसी दौरान, आयुक्त ने लेखपाल अश्विनी पटेल को बुलाकर एग्री स्टैक योजना की प्रगति की जानकारी ली। लेखपाल ने बताया कि अभी 55 गाटे (खातों) का कार्य लंबित है, जिसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा। इस पर आयुक्त ने तहसीलदार की जिम्मेदारी तय करते हुए स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए।

इस दौरान ग्रामीणों ने कोटेदार पर 10 रुपये अतिरिक्त वसूली करने की शिकायत भी की, जिस पर अधिकारियों ने संज्ञान लिया।

फॉसिल्स पार्क के विकास के निर्देश

चौपाल के बाद आयुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी ने सलखन स्थित फॉसिल्स पार्क का निरीक्षण किया। उन्होंने पार्क को संरक्षित करने और इसे पर्यटन की दृष्टि से बेहतर ढंग से विकसित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी बी.एन. सिंह ने बताया कि पर्यटन विभाग से फॉसिल्स पार्क के सौंदर्यीकरण हेतु दो करोड़ रुपये की मांग की गई है। इस राशि से पर्यटकों के लिए बैठने की सुविधा, नेचर ट्रेल, प्रकृति चित्रण केंद्र, सुरक्षा व्यवस्था, और गेट निर्माण जैसे कार्य कराए जाएंगे।

इसके अलावा, पार्क के प्रचार-प्रसार के लिए छोटे-छोटे वीडियो क्लिप तैयार कर उन्हें प्रकृति चित्रण केंद्र में प्रदर्शित किया जाएगा, जिससे अधिक से अधिक पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके।

उपस्थित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि

इस अवसर पर सीडीओ जागृति अवस्थी, एसडीएम निखिल यादव, सीओ ओबरा हर्ष पांडेय, एडीपीआरओ राजेश सिंह, एडीओ पंचायत अजय सिंह, ग्राम प्रधान मंजू देवी, जगमोहन सिंह, हृदय नारायण सिंह और गुलशन कुमार सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : सोनभद्र स्थापना दिवस: ऊर्जा, संस्कृति और समृद्ध इतिहास की अमर कहानी

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On