April 4, 2025 5:21 AM

Menu

Sonbhadra News : ईएमटी दिवस पर जीवीके ईएमआरआई के कर्मियों ने मनाया जश्न, आकाश गौरव तिवारी ने बढ़ाया हौसला

Sonbhadra News | Sonprabhat | Sajay Singh

सोनभद्र। मेडिकल कॉलेज परिसर में 108 और 102 एंबुलेंस सेवा के कर्मचारियों ने ईएमटी (इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन) दिवस का आयोजन कर सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। इस अवसर पर जिला प्रभारी प्रोग्राम मैनेजर आकाश गौरव तिवारी ने ईएमटी कर्मियों को सम्मानित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

आपातकालीन सेवा में ईएमटी की भूमिका अहम

कार्यक्रम के दौरान आकाश गौरव तिवारी ने कहा, “प्रत्येक आपातकालीन स्थिति में ईएमटी कर्मियों ने यह साबित किया है कि वे जनता की चिकित्सा सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर हैं। एंबुलेंस में प्राथमिक उपचार और प्री-हॉस्पिटल केयर का कार्य ईएमटी के द्वारा किया जाता है, जिससे कई मरीजों की जान बचती है। जीवीके ईएमआरआई के ये कर्मी वास्तव में हमारे समाज के हीरो हैं।” उन्होंने यह भी बताया कि ईएमटी कर्मियों को समय-समय पर रिफ्रेशर ट्रेनिंग दी जाती है, जिससे उनकी कार्यकुशलता और दक्षता बढ़ती है।

संकल्प और समर्पण का प्रतीक बना आयोजन

ईएमटी दिवस के अवसर पर कर्मचारियों ने केक काटकर जश्न मनाया और एक-दूसरे को बधाई दी। इस दौरान सभी ने समाज की सेवा में अपने समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा को दोहराया।

कार्यक्रम में मौजूद रहे ये कर्मी

इस अवसर पर ईएमटी गोपाल वर्मा, विनय कुमार, सुनील कुमार, अनिल कुमार, रवि यादव, अंजली मौर्या, शिव शंकर मौर्य, पायलट सुभाष मौर्य, सुनील यादव, राजेश यादव, गुड्डू पाल, अरुण श्रीवास्तव सहित कई अन्य कर्मी उपस्थित रहे। ईएमटी दिवस के आयोजन ने यह संदेश दिया कि चिकित्सा आपात स्थितियों में तत्पर रहने वाले कर्मी न केवल मरीजों के जीवन को सुरक्षित रखते हैं, बल्कि एक स्वस्थ और सुरक्षित समाज के निर्माण में भी अहम भूमिका निभाते हैं।

 

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On