March 12, 2025 10:57 AM

Menu

Sonbhadra News : ईपेंस 2025, चौथे दिन प्राकृतिक भाषा संसाधन और फेडरेटेड लर्निंग पर केंद्रित तकनीकी सत्र

Sonbhadra News ; तकनीकी नवाचारों की नई दिशा में एक कदम, विशेषज्ञों ने जेनरेटिव एआई, प्राकृतिक भाषा संसाधन (NLP) और फेडरेटेड लर्निंग के व्यावहारिक उपयोग पर साझा किए अपने विचार
Sonbhadra News

Sonbhadra News l Sonprabhat l संवाददाता – संजय सिंह

चुर्क, सोनभद्र। राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सोनभद्र में आयोजित ईपेंस 2025 के चौथे दिन तकनीकी नवाचारों पर केंद्रित सत्रों ने शोधकर्ताओं और विद्यार्थियों को अत्याधुनिक तकनीकों की गहरी समझ प्रदान की। इस दिन जेनरेटिव एआई, प्राकृतिक भाषा संसाधन (NLP), और फेडरेटेड लर्निंग जैसे विषयों पर विशेषज्ञों ने अपने विचार साझा किए, जिनमें छात्रों की विशेष रुचि देखने को मिली।

तकनीकी सत्रों की प्रमुख झलकियां

जेनरेटिव एआई और वास्तविक जीवन पर प्रभाव
कार्यक्रम की शुरुआत भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT) इलाहाबाद के डॉ. नवीन सैनी के व्याख्यान से हुई। उन्होंने “जेनरेटिव एआई और इसके वास्तविक जीवन पर प्रभाव” पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि कैसे चैटबॉट्स, इमेज जनरेशन मॉडल और अन्य जेनरेटिव एआई तकनीकें विभिन्न उद्योगों में क्रांतिकारी बदलाव ला रही हैं।

Sonbhadra News

प्राकृतिक भाषा संसाधन (NLP) की महत्ता
इसके बाद बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU), वाराणसी के डॉ. अवधेश कुमार ने “प्राकृतिक भाषा संसाधन (NLP)” विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने भाषा मॉडल, टेक्स्ट प्रोसेसिंग और NLP के विभिन्न अनुप्रयोगों पर प्रकाश डाला। उन्होंने यह भी समझाया कि मशीन अनुवाद, वॉयस असिस्टेंट और डेटा विश्लेषण में NLP कैसे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। विद्यार्थियों ने इस विषय में गहरी रुचि दिखाई और भाषा मॉडल की कार्यप्रणाली को लेकर प्रश्न पूछे।

फेडरेटेड लर्निंग की गोपनीयता और वितरित मशीन लर्निंग में भूमिका
दिन के अंतिम सत्र में, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) बीएचयू, वाराणसी के डॉ. ओम जी पांडेय ने “फेडरेटेड लर्निंग” पर व्याख्यान दिया। उन्होंने बताया कि यह तकनीक कैसे डेटा गोपनीयता बनाए रखते हुए वितरित मशीन लर्निंग को संभव बनाती है। इस सत्र में प्रतिभागियों ने फेडरेटेड लर्निंग के अनुप्रयोगों और इसकी चुनौतियों पर गहन चर्चा की।

Sonbhadra News

तकनीकी नवाचारों को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम

ईपेंस 2025 का यह सत्र आधुनिक प्रौद्योगिकियों को समझने और नवाचार को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ। कार्यक्रम के दौरान छात्रों और शोधकर्ताओं को विशेषज्ञों के साथ संवाद करने का अवसर मिला, जिससे वे इन अत्याधुनिक तकनीकों की व्यावहारिक समझ विकसित कर सके।

ह भी पढ़ें : पुलिस ने फरार वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On