March 11, 2025 10:30 PM

Menu

Sonbhadra News : एल्युमिनियम लोड ट्रेलर और बोलेरो की टक्कर, चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

Sonbhadra News : तेज रफ्तार बोलेरो को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित हुआ ट्रेलर, सड़क किनारे दुकान में घुसने से मचा हड़कंप, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य किया, ट्रेलर चालक की सतर्कता से बचीं कई जानें,

 Sonbhadra News l Sonprabhat l Jitendra Chandravanshi 

दुद्धी, सोनभद्र। दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के झारोकला में शिव पहाड़ी मोड़ पर सोमवार दोपहर करीब 1:30 बजे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। रेणुकूट एल्युमिनियम फैक्ट्री से गाटर लादकर कोलकाता जा रहा एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक दुकान में जा घुसा। यह दुर्घटना तेज रफ्तार बोलेरो को बचाने के प्रयास में हुई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

बोलेरो को बचाने के चक्कर में ट्रेलर अनियंत्रित

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज गति से आ रही बोलेरो को अचानक सामने देखकर ट्रेलर चालक ने संतुलन खो दिया। हालांकि, उसकी सूझबूझ और सतर्कता के चलते बड़ा हादसा टल गया। इस घटना में बोलेरो में सवार तीन लोग बाल-बाल बच गए, वहीं ट्रेलर चालक और दुकान पर बैठे लोग भी सुरक्षित रहे। हालांकि, दुकान और उससे सटा मकान क्षतिग्रस्त हो गया।

पुलिस ने किया राहत एवं बचाव कार्य

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है और मामले की जांच की जा रही है।

चालक की सूझबूझ ने बचाई कई जानें

गौरतलब है कि सड़क हादसों में चालक की सूझबूझ और सतर्कता कई जानें बचा सकती है। इस घटना में भी ट्रेलर चालक की सतर्कता ने एक बड़े हादसे को टालने में अहम भूमिका निभाई।

यह भी पढ़ें : अनियंत्रित ट्रेलर ने मचाया कहर, मकान तोड़ा, खाई में गिरा – बाल-बाल बचा परिवार!

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On