• 20 दिसंबर को मतदान, 21 दिसंबर को होगी मतगणना
• चुनावी सरगर्मी हुई तेज, प्रत्याशियों ने किया वकील मतदाताओं से संपर्क
Sonbhadra News/Report: Jitendra Chandravanshi
सोनभद्र। बहु प्रतीक्षित सोनभद्र बार एसोसिएशन सोनभद्र के वर्ष 2024-2025 के चुनाव के लिए 10 दिसंबर मंगलवार से पर्चा की बिक्री शुरू हो जाएगी। 11 दिसंबर तक पर्चा मिलेगा। जबकि 11 व 12 दिसंबर को पर्चा दाखिला होगा। 17 दिसंबर को टेंडर मतदान, 20 दिसंबर को मतदान और 21 दिसंबर को मतगणना होगी। अध्यक्ष, महामंत्री और कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशियों द्वारा सोमवार को वकील मतदाताओं से संपर्क किया गया। जिससे चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है।
सोनभद्र बार एसोसिएशन सोनभद्र के मुख्य चुनाव अधिकारी शशि कुमार मिश्र एडवोकेट ने वर्ष 2024- 2025 के चुनाव कार्यक्रम के बाबत बताया कि अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष समेत 23 पदों के लिए चुनाव कराया जाएगा। सिर्फ दो दिन 10 व 11 दिसंबर को पर्चा का वितरण किया जाएगा। प्रत्याशियों द्वारा पर्चा का दाखिला 11 व 12 दिसंबर को किया जाएगा। प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन, पर्चा पर आपत्ति तथा पर्चा की जांच और आपत्ति निस्तारण, वैध पर्चा का प्रकाशन, पर्चा वापसी के बाद अंतिम वैध पर्चा का प्रकाशन 13 दिसंबर को होगा।
उन्होंने यह भी बताया कि प्रत्याशियों के बीच मतदाता सूची का वितरण 16 दिसंबर को किया जाएगा। जो वकील मतदाता वोटिंग के दिन बाहर रहेंगे उनकी सुविधा के लिए 17 दिसंबर को टेंडर मतदान, 20 दिसंबर को मतदान होगा, जबकि 21 दिसंबर को मतगणना के बाद विजयी पदाधिकारियों की घोषणा की जाएगी। अध्यक्ष, महामंत्री और कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशियों ने सोमवार को वकील मतदाताओं से संपर्क किया, जिससे चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है।