Sonbhadra News/Report: जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरों चीफ सोनभद्र
दुद्धी, सोनभद्र। दुद्धी तहसील क्षेत्र के करहिया,बोधाडीह स्थित कनहर नदी में बालू का अवैध खनन बेखौफ और बेरोक टोल चल रहा है। जिस पर ना खनन विभाग की नजर पड़ रहा है ना ही वन विभाग के कर्मचारी ही रोज पड़ताल कर रहे है।
स्थानीय ग्रामीणों ने दबंग अवैध खनन कर्ताओं और सरंक्षण देने वाले कथित अधिकारियों के डर से नाम सार्वजनिक ना करते हुए फोटो भेजते हुए बताया कि प्रतिदिन भोर में तीन से चार बजे से सुबह 9 बजे तक इन दिनों आधा दर्जन ट्रैक्टर से बालू की ढुलाई कर एक जगह डंप किया जाता है इसके बाद टीपर पर बालू लोड कर कोने, कचनरवा, के साथ झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्रों तक बालू पहुंचाया जा रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि हम लोग वन दरोगा को बताते है तो कहते है खनन विभाग में शिकायत करो और खनन विभाग को फोन करते है तो अधिकारी फोन नहीं उठाते। ऐसे में हम गांव के लोग कहा शिकायत करे। बताया कि अवैध खनन से नदी के जलीय जीवो के साथ पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है। जिस पर जिलाधिकारी और खनन विभाग को तत्काल रोक लगाने की जरूरत है।आरोप लगाया कि अवैध खनन में खनन और पुलिस के साथ वन विभाग के जिम्मेदारों की भूमिका की जांच होनी चाहिए। बताया कि जब भी हम लोग आवाज उठाते है वे लोग पुलिस का धौंस दिखा लोगो को चुप रहने को बोलते है एक और जहां आम आदमी को बालू लगभग एक हजार रूपये में मयस्सर हों जाता था वहीं आज करोड़ों रुपए की हेरा फेरी बालू के खेल में खुलेआम खेला जा रहा ग्रामीणों की माने तो फर्जी परमिट पर ट्रिपर खूब फरराटे भर कर सोने के भाव बालू मिली भगत से बेचा जा रहा।
info@sonprabhat.live