July 1, 2025 2:25 PM

Menu

Sonbhadra News: कनहर सिंचाई परियोजना निर्माणाधीन कच्ची बांध के नीचे खुदे असुरक्षित गड्ढे में डूबने से 8 वर्षीय बच्ची की मृत्यु

• कई असुरक्षित गड्ढे ठेकेदार द्वारा बनाएं गए जिसमें बकरी चराने के दौरान हुआ हादसा

Sonbhadra News | जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरों चीफ सोनभद्र

दुद्धी, सोनभद्र। विकासखंड के अमवार चौकी अंतर्गत रविवार की प्रातः लगभग 10:30 बजे बकरी चराने अपने दादी के साथ बच्ची गई थीं। ग्राम प्रधान एवं स्थानीय जनों की माने तो  बांध निर्माण में जगह जगह ठीकेदार द्वारा खोदे गए गड्ढे में महिमा उम्र 8 वर्ष पुत्री सुंदरलाल निवासी हरिजन टोला अमवार दुद्धी सोनभद्र की रविवार कों दुःखद मृत्यु हो गई।

कार्यदायी संस्था द्वारा गड्ढा खोदे जाने के उपरांत वर्षा से जलमग्न गड्ढे हो गए और ठेकेदार द्वारा कोई सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए जानें के कारण बच्ची की डूबने से मौत हो गई। जबकि निर्माणाधीन असुरक्षित जोन में जनधन की हानि के मद्देनजर सुरक्षा के पट्टी एवं पुख्ता इंतजाम किए जानें चाहिए परंतु निर्माण कार्य के दौरान लेबर मेठ के सहारे काम कराया जाता है मौके पर कोई इंजीनियर नहीं होता। सेफ्टी का ना लेबर के लिए कोई पुख्ता प्रबंध किया जाता हैं ना आम जनमानस के लिए होने वाले जन धन की हानि पर कोई ध्यान दिया जाता सब कागज पर ठीक मानकर कार्य कराया जाता है।

मृतका बच्ची दो भाइयों में एकलौती बहन थी। गरीब पिता मजदूरी कर अपने बच्चों की परवरिश करता हैं उक्त पिता के लिए आज गरीबी मानों अभिशाप बन गई। मौके से ठेकेदार फरार हो गया स्थानीय जन शव कों लेकर कनहर सिंचाई परियोजना फील्ड हॉस्टल पर शव रखकर ठीकेदार के मौके पर पहुंचने पर कोई कार्रवाई किए जाने पर अड़े थे।

उधर बरसात के मौसम के मद्देनजर नदी उफान पर रहती हैं जहां कार्यदाई संस्था द्वारा जन धन की हानि के मद्देनजर सुरक्षा कर्मी की तैनाती व सुरक्षा पट्टी असुरक्षित जोन में लगाना चाहिए। गैर जिम्मेदार सिस्टम की भेंट एक बच्ची चढ़ गई। आने वाले माह में रक्षाबंधन पर अब भाइयों की कलाईया सुनी रहेगी क्योंकि 8 वर्षी बहन महिमा इस दुनिया से हमेशा के लिए चली गई।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On