April 4, 2025 11:56 PM

Menu

Sonbhadra News : कम्पोजिट विद्यालय विंढमगंज में धूमधाम से मनाया गया आठवां वार्षिकोत्सव

Sonbhadra News | Sonprabhat | Jitendra Chandravanshi

उत्कृष्ट कार्य करने वाले बच्चों को किया गया सम्मानित, “स्टूडेंट ऑफ द ईयर” बनी महक कुमारी

विंढमगंज, सोनभद्र : कम्पोजिट विद्यालय बुटवेढवा, दुद्धी में शुक्रवार को आठवां वार्षिकोत्सव एवं शारदा संगोष्ठी का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिसने उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर विद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों, मेधावी छात्रों और शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

सम्मानित हुए मेधावी छात्र

मेधा प्रतियोगिता में प्रत्येक कक्षा से पाँच-पाँच मेधावी विद्यार्थियों को विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया। सम्मानित छात्रों में महक, हर्ष, अजित, सूरज, अंश, कार्तिक, कोमल, आर्या, प्रिन्स, इसानी प्रवीन, राजा बाबू, शिवानी सहित अन्य छात्र शामिल रहे।

इस वर्ष “स्टूडेंट ऑफ द ईयर” का खिताब महक कुमारी को मिला, जबकि “बेस्ट आर्टिस्ट” का सम्मान प्रतीक को और “बेस्ट प्लेयर” का खिताब अभय को प्रदान किया गया।

इसके अलावा, राष्ट्रीय आविष्कार विज्ञान एवं इंस्पायर अवार्ड में चयनित विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के नियमित विद्यार्थियों, उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले छात्रों के अभिभावकों और प्रतिदिन भोजन बनाने वाली रसोइया माताओं को भी सम्मानित किया गया। विद्यालय में विशेष योगदान देने वाले शिक्षकों को भी प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर पुरस्कृत किया गया।

आत्मविश्वास और प्रतिभा निखारने का मंच

विशिष्ट अतिथियों ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों के आत्मविश्वास को बढ़ाने और उनकी छिपी हुई प्रतिभा को निखारने में मदद करते हैं

कार्यक्रम के दौरान, आगामी माह में “स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम” की शुरुआत की घोषणा भी की गई, जिसके तहत नवप्रवेशी बच्चों का स्वागत किया जाएगा और उन्हें शिक्षण सामग्री वितरित की जाएगी

विशिष्ट अतिथि और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति

इस भव्य आयोजन में एआरपी मनोज जायसवाल, ऋषि नारायण, शिक्षिका सीता मैडम, धनेश्वरी देवी, राहुल रंजन, कमलेश, मनोज गुप्ता, मनोज यादव, प्रविण द्विवेदी, एसएमसी अध्यक्ष राकेश केशरी, प्रधान प्रतिनिधि संजय गुप्ता, ओम प्रकाश रावत, नंदकिशोर गुप्ता सहित सैकड़ों अभिभावक, शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय की छात्राओं महक कुमारी, उज्मा प्रवीन एवं प्रधानाध्यापक राजकमल यादव द्वारा किया गया। शिक्षकों अंजूरानी, श्वेता जायसवाल, शालिनी कुमारी, अनुराग तिवारी, पद्मावती देवी सहित विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

विद्यालय परिवार और क्षेत्रवासियों में हर्ष

विद्यालय के वार्षिकोत्सव को लेकर अभिभावकों, विद्यार्थियों और शिक्षकों में उत्साह देखा गया। सभी ने इस तरह के कार्यक्रमों को निरंतर जारी रखने की मांग की, जिससे विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो सके।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On