Sonbhadra News : कार्यों में लापरवाही पर कड़ा प्रहार, चार थाना प्रभारी लाइन हाजिर, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

सोनभद्र। सोनप्रभात। वेदव्यास सिंह मौर्य

सोनभद्र जनपद में पुलिस प्रशासन ने एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया है कि अनुशासनहीनता और लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा ने कार्यों में गंभीर लापरवाही बरतने के आरोप में चार थाना प्रभारियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। इस सख्त कार्रवाई से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लाइन हाजिर किए गए थाना प्रभारियों में
रावर्ट्सगंज थाना प्रभारी माधव सिंह,
बभनी थाना प्रभारी कमलेश पाल,
विंढमगंज थाना प्रभारी चन्द्रशेखर सिंह तथा
शाहगंज थाना प्रभारी राजेश कुमार सरोज शामिल हैं।

गौरतलब है कि जब से श्री अभिषेक वर्मा ने सोनभद्र जनपद की कमान संभाली है, तब से पुलिसिंग व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए लगातार ठोस और निर्णायक कदम उठाए जा रहे हैं। अपराध नियंत्रण, जनसुनवाई, त्वरित कार्रवाई और शासन की प्राथमिकताओं को लेकर सोनभद्र पुलिस कई मामलों में प्रदेश स्तर पर सराहना भी प्राप्त कर चुकी है।

इसके बावजूद कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा आदेशों की अवहेलना और कर्तव्यों में शिथिलता बरतने की शिकायतें सामने आ रही थीं। इन्हीं मामलों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने यह कठोर निर्णय लिया।

पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि

पुलिस की छवि को धूमिल करने या कर्तव्यों में लापरवाही बरतने वाले किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। कानून व्यवस्था और जनता का विश्वास हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”

इस कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में जहां एक ओर अनुशासन का संदेश गया है, वहीं ईमानदारी से कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में जिले में पुलिसिंग और अधिक सख्त, पारदर्शी और जवाबदेह नजर आएगी।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On