July 1, 2025 11:16 PM

Menu

Sonbhadra News: खनन जांच टीम को मिलीं गंभीर अनियमितताएं, खनन कार्य रोकने का आदेश

Sonbhadra News | संवाददाता – अनिल कुमार अग्रहरि

डाला, सोनभद्र। बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में लगातार हो रही अवैध खनन गतिविधियों और नियमों की अनदेखी को लेकर निर्भय चौधरी नामक शिकायतकर्ता ने आईजीआरएस (जनसुनवाई पोर्टल) पर तीन खनन पट्टों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। इनमें प्रमुख रूप से राजेश पुत्र लक्ष्मण, श्री स्टोन, एवं बाला जी खनन पट्टे शामिल हैं।


पहली जांच में खानापूर्ति का आरोप

शिकायत के बाद मौके पर पहुँची पहली जांच टीम पर केवल औपचारिकता निभाकर रिपोर्ट देने का आरोप लगा। शिकायतकर्ता ने इस पर असंतोष जताते हुए जिलाधिकारी से पुनः शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद खन सुरक्षा निदेशालय वाराणसी की टीम ने मामले की पुनः जांच की।


पुनः जांच में सामने आईं खामियाँ

खन सुरक्षा निदेशालय की टीम ने शिकायतकर्ता की उपस्थिति में जब स्थल का निरीक्षण किया तो कई गंभीर कमियां और अनियमितताएं पाई गईं। टीम ने स्पष्ट रूप से कहा कि खनन मार्ग असुरक्षित है और मौजूदा स्थिति में नियमानुसार खनन संभव नहीं है। इस पर टीम ने खनन कार्य रोकने का निर्देश भी जारी किया।


प्रेस से बचती नजर आई जांच टीम

जांच स्थल पर मौजूद पत्रकारों द्वारा सवाल पूछने की कोशिश पर जांच टीम बिना जवाब दिए रवाना हो गई। जब टीम से बयान मांगा गया तो उन्होंने कहा, “हम लोग बयान नहीं देते।” इससे मौके पर मौजूद लोगों में यह संदेह गहरा गया कि कहीं न कहीं अवैध खनन में विभागीय मिलीभगत भी हो सकती है।


विभागीय कार्रवाई पर उठे सवाल

स्थानीय लोगों और शिकायतकर्ता का आरोप है कि अवैध खनन को लेकर अधिकारियों की चुप्पी और निष्क्रियता इस बात की ओर इशारा करती है कि खनन माफिया और विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से यह कारोबार फल-फूल रहा है। लोगों ने मांग की है कि खनन से जुड़े मामलों की निष्पक्ष जांच कर सख्त कार्रवाई की जाए।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On