July 1, 2025 6:43 AM

Menu

Sonbhadra News : खलिहान में लगी आग से गेहूं की फसल जलकर राख, किसान को भारी नुकसान

Sonbhadra News : खलिहान में लगी आग से गेहूं की फसल जलकर राख, किसान को भारी नुकसान, घर तक पहुंची आग को ग्रामीणों ने बचाया लेकिन फसल पूरी तरह बर्बाद

Sonbhadra News | Sonprabhat | Vinod Gupta

बीजपुर (सोनभद्र) | थाना क्षेत्र अंतर्गत लीलाडेवा गांव के टोला हड़हामंदा में बुधवार दोपहर अचानक आग लगने से एक किसान की मेहनत जलकर राख हो गई। अज्ञात कारणों से लगी इस आग ने खेत से काटकर खलिहान में रखे करीब ढाई बीघा गेहूं की फसल को पूरी तरह स्वाहा कर दिया।

ग्रामीणों ने घर को जलने से बचाया

जब तक परिजन शोर मचाकर ग्रामीणों को बुला पाते, तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी और धीरे-धीरे किसान के घर तक पहुंच गई। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए खपरैल के घर में लगी आग को किसी तरह बुझाया, लेकिन तब तक किसान की पूरी फसल जलकर बर्बाद हो चुकी थी।

किसान की गैरमौजूदगी में हुआ नुकसान

ग्राम प्रधान मुन्नालाल ने जानकारी दी कि पीड़ित किसान रामरतन गोड़, जो कि चेन्नई में मजदूरी करता है, घटना के समय घर पर नहीं था। उस समय उसकी पत्नी सीता कुँअर और छोटे-छोटे बच्चे ही घर पर मौजूद थे। आग से हुए नुकसान का अनुमान करीब 50 हजार रुपये लगाया जा रहा है।

पीड़ित परिवार ने मांगी सहायता

पीड़िता सीता कुँअर ने घटना की सूचना क्षेत्रीय लेखपाल संतोष सिंह को दी और प्रशासन से आपदा राहत कोष से सहायता की मांग की है। ग्राम प्रधान ने भी बताया कि पीड़ित परिवार आर्थिक रूप से बेहद कमजोर है और इस घटना के बाद उनके सामने जीवन-यापन की गंभीर समस्या खड़ी हो गई है। प्रशासन से अपील की गई है कि गरीब किसान को शीघ्र अति शीघ्र राहत सहायता उपलब्ध कराई जाए।

ग्रामीणों में भय का माहौल

इस घटना के बाद ग्रामीणों में भी दहशत का माहौल है। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है, लेकिन प्रशासन से उचित सहायता की उम्मीद की जा रही है ताकि पीड़ित परिवार को इस कठिन समय में राहत मिल सके।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On