January 21, 2025 7:13 AM

Menu

Sonbhadra News: गंगा-जमुनी तहजीब देखनी है तो रेनुकूट हिंडाल्को ब्लड बैंक आ जाइये।

Sonbhadra News/Report: U. Gupta

रेणुकूट, सोनभद्र। क्या आपने फरिश्तों को देखा है,अगर नही तो रेनुकूट ब्लड बैंक चले जाइये। वो फरिश्ते ही होते है, जो अनजान अजनबी के लिए इस ठिठुरती सर्दी में रात के एक बजे गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेश करते हुए रक्तदान करते है।

हम बात कर रहे है रवि शंकर यादव की जो कल जुबी बेगम के डिलीवरी ऑपेरशन के लिए हिंडालको में रक्तदान किये।
आपको बताते चले कि वी.मार्ट के पास के निवासी सैफ खान का फोन आया वे बहुत परेशान थे उन्होंने बताया कि 25 वर्षीय जुबी बेगम हिंडालको में भर्ती है और उनका डिलीवरी है और आपरेशन होना है रेयर रक्त समूह 🅾️➖ की तुरंत आवश्यकता है। जिससे आपरेशन हो सके और जच्चा बच्चा को सुरक्षित किया जा सके।


दिलीप दुबे और प्रयास फाउंडेशन के सदस्यों ने तुरंत रक्तदाता जीवनदाता से सम्पर्क करना शुरू किया गया। कई अड़चनों के बाद रवि शंकर यादव जी से सम्पर्क हो पाया। उनको जानकारी देते ही चंद मिनटों वे हिंडाल्को रेनुकूट ब्लड बैंक पहुँच गए। रक्त दान पाकर जच्चा और बच्चा का जीवन रक्षा किया गया।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On