Sonbhadra News | Sonprabhat | Jitendra Kumar Chandravanshi
• तकनीकी शिक्षा से होगा विकसित भारत का सपना साकार
दुद्धी, सोनभद्र। विकासखंड अंतर्गत गणेश दत्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मल्लदेवा, दुद्धी में तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर रहे 39 छात्रों को टैबलेट वितरित किए गए। यह वितरण कार्यक्रम नगर पंचायत दुद्धी के चेयरमैन कमलेश मोहन, विशिष्ट अतिथि स्वच्छता मिशन ब्रांड एंबेसडर जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी और संस्थान के प्रबंधक डॉ. लवकुश प्रजापति के करकमलों द्वारा संपन्न हुआ।

टैबलेट से डिजिटल शिक्षा को मिलेगा बढ़ावा
मुख्य अतिथि कमलेश मोहन ने छात्रों को टैबलेट का सही और उत्पादक उपयोग करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि तकनीकी शिक्षा से सशक्त भारत के निर्माण में योगदान दिया जा सकता है। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए “पेड़ कटान से होगा बुरा अंजाम” कविता के माध्यम से ग्लोबल वार्मिंग के खतरों से अवगत कराया।

विशिष्ट अतिथि जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी ने भारतीय पौराणिक विज्ञान और तकनीकी उन्नति का उदाहरण देते हुए बताया कि,
“सतयुग में भगवान हनुमान ने सूर्य को फल समझकर निगल लिया था, जिससे यह सिद्ध होता है कि उस काल में भी वैज्ञानिक गणनाएं प्रचलित थीं।”
उन्होंने छात्रों को टैबलेट के सावधानीपूर्वक उपयोग की सलाह दी और किशोरावस्था को सही दिशा में मोड़कर राष्ट्र निर्माण में योगदान देने की प्रेरणा दी।
संस्थान के प्रबंधक डॉ. लवकुश प्रजापति ने कहा कि टैबलेट शिक्षा के लिए एक प्रभावी साधन है, लेकिन गलत उपयोग इसे परमाणु हथियार से भी अधिक खतरनाक बना सकता है। उन्होंने छात्रों को तकनीकी शिक्षा का लाभ उठाकर अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाने की प्रेरणा दी।
अतिथियों का सम्मान और कार्यक्रम संचालन
कार्यक्रम के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन और विशिष्ट अतिथि जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
टैबलेट वितरण कार्यक्रम का संचालन संस्थान के उप प्रबंधक विजय कुमार यादव ने किया।
उपस्थित गणमान्य और कर्मचारी
इस अवसर पर संस्थान के प्रमुख कर्मचारी एवं गणमान्य उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से शामिल थे:
- अरुण कुमार तिवारी (एचओडी, इलेक्ट्रिकल)
- आर.एन. त्रिपाठी (एचओडी, मैकेनिकल)
- विक्रांत कुमार (आईटी इंस्ट्रक्टर)
इसके अलावा, संस्थान के अन्य शिक्षकगण एवं तकनीकी शिक्षा प्राप्त छात्र भी मौजूद रहे।

Son Prabhat Live News focuses on UP News and local developments, highlighting the district’s rich culture, dynamic communities, and pressing issues. Our dedicated team of reporters and editors brings exclusive reports, insightful analyses, and unbiased perspectives to empower readers with the knowledge they need.

