February 5, 2025 3:28 PM

Menu

Sonbhadra News : गुप्ता धाम में नागिन की तरह एक लड़की की हरकत करने पर गांव में दिनभर रहा चर्चाओं का माहौल ।

Duddhi / Sonbhadra जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोनभद्र

सोनभद्र – स्थानीय कोन थाना क्षेत्र के रानीडीह पुलिस चौकी अन्तर्गत गुप्ता धाम गुफा में शंकर जी की स्थापना बहुत पुरानी है। इसी क्रम में बतातें चलें कि शिवरात्रि के दिन मेला का आयोजन होता है इस धाम पर शंकर भगवान् की पूजा पाठ करते हैं व जगह-जगह से लोग आकर दर्शन पूजा पाठ करते हैं। वहीं श्रावण मास के दूसरे सोमवार को एक नागिन रूपी एक लड़की का दर्शन होते ही गांव में चर्चा की विषय बन गया। जानकारी के अनुसार झारखंड राज्य के करीवाडीह खरौंधी क्षेत्र की एक लड़की घर से लगभग दो-तीन महीने से गायब थी जिससे घरवालों ने उक्त लड़की को ढूढने का बहुत ही प्रयास किया गया किंतु वह नहीं मिल सकी।

लोगों ने बताया कि दो-तीन दिन पहले घर वाले के सपने में आकर उस लड़की के द्वारा बोला गया कि मैं गुप्ता धाम ही हूं आप लोग अखंड कीर्तन करके आप हमें अपने घर ले जा सकते हैं। इसके बाद उनके घर वाले गुप्ता धाम गुफा के अंदर प्रवेश कर देखा गया किंतु वहां वह लड़की नहीं पाई गई इसके बाद वहां रविवार की रात्रि से कीर्तन किया गया जो रात्रि में वह लड़की गुफा के मुख्य द्वार पर नागिन की तरह हरकत करते हुए देखा गया और बाहर निकली बाहर आते ही कीर्तन कर रहे लोग डर गए घर के ही कुछ सदस्यों द्वारा उसे पहचान किया गया जिससे जो लड़की घर से लापता थी वही लड़की इस भेष में निकली थी। जिससे यह खबर सुनते ही आसपास के लोग देखने के लिए भीड़ इकट्ठा होने लगी जिससे कुछ लोगों द्वारा वीडियो बनाकर वायरल कर दिया गया धीरे-धीरे भीड़ बढ़ती गई आसपास के लोग देखने के लिए आने लगे सोमवार का दिन था जल चढ़ाने के लिए भी लोग इकट्ठा सुबह से ही होने लगे। कुछ ग्रामीणों का कहना है कि यह लड़की पक्षी के रूप में आई थी जो 3 महीने से गुफा के अंदर ही थी और वहीं दूसरी ओर पुजारी द्वारा बताया गया कि गुफा के अंदर घंटी की आवाज आती थी लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो पाता था की कोई इस गुफा के अंदर है। पुजारी गुफा में रोज जाता आता रहता था यह सुनकर ग्रामीणों में चर्चा का विषय बना हुआ है लड़की को घर वालों ने गाजे बाजे के साथ अपने घर ले आये और घर पहुँचते ही अनेक मंदिरों में पूजा अर्चना कर घर में प्रवेश कराया गया।

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On